बताया जा रहा है कि इस दौरान शिक्षक ने ग्रामीणों को बाकायदा नियुक्ति पत्र भी दे दिया, बाद में यह फर्जी पाए जाने पर शिक्षक की पोल खुली। ठगी के शिकार पदमन कश्यप ने जब पुलिस थाना में जाकर शिकायत की तब पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें
CG Transfer 2024: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर ऑपरेशन, 13 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला…देखें List
यह है मामला पेशे से बिजली मिस्त्री मावलीगुडा निवासी पदमन कश्यप ने बताया कि मेरे अलावा छोटी बहन अनिता कश्यप दोनों 12 वीं पास होने के साथ ही बेरोजगार भी हैं। शासकीय नौकरी की तलाश करने के दौरान अगस्त माह में दोस्त रायसिंग मौर्य ने पोड़ागुडा निवासी शिक्षक सुखराम सूर्यवंशी पिता फरसू सूर्यवंशी से मिलवाया। यह भी पढ़ें
सौतेले बेटे ने मां को जान से मारकर थाने में दर्ज करवाई FIR, गमछा और पत्थर से बांधी लाश… ऐसे हुआ खुलासा
बातचीत में शिक्षक ने जिला सत्र न्यायालय जगदलपुर में भृत्य एवं सहायक ग्रेड 3 के पद पर नौकरी लगवाने की बात कहते हुए भृत्य पद के लिये डेढ लाख रूपए एवं सहायक ग्रेड 3 के लिए 2 लाख रूपए लगने की बात कही। नौकरी नहीं लगने पर तुरंत पैसा वापस देने की बात पर उन्हें झांसे में ले लिया। शिक्षक के कहने पर पदमन ने 18 अगस्त 2023 को 40,000 रूपये नकद दिया, उसके बाद 30 -30 हजार और दिया । इसके अलावा अन्य राशि नगद एवं ऑनलाइन किया गया।