पंजाब के प्रमुख शहरों में जिस तरह से गुरुगोविंद सिंह के नाम पर चौक बनाए गए हैं उन्हीं चौक के डिजाइन के आधार पर इस चौक का डिजाइन समाज ने फाइनल किया। चौक को अंतिम रूप देने के लिए पंजाब से विशेष रूप से कारीगर बुलवाए गए थे। लोकार्पण की पूर्व संध्या पर चौक को फूल मालाओं से विशेष रूप से सजाया गया है। साथ ही चौक में विशेष विद्युत व्यवस्था भ्भी की गई है। जिसकी रोशनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री ने शहर के समुंद चौक का भी लोकार्पण किया। यह चौक शहर की प्राचीन पहचान है लेकिन इसे भी सडक़ चौड़ीकरण की वजह से नया रूप दिया गया है। इसके अलावा समुंद चौक से ही लगे हुए श्रीम राम मंदिर और श्रीकृष्ण मंदिर में हुए नव निर्माण का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया। यह सभी काम जिला प्रशासन के माध्यम से हैरिटेज डेवलपमेंट के तहत करवाए गए हैं।