bell-icon-header
जगदलपुर

Shardiya Navratri 2024: गरबा और डांडिया की आड़ में अश्लील डांस पर होगा FIR, सनातन क्षेत्रीय मंच ने SP को सौंपा ज्ञापन…

Shardiya Navratri 2024: धार्मिक आयोजनों में फूहड़ता और प्रशासनिक भेदभाव के खिलाफ सनातन क्षेत्रीय मंच ने अपना विरोध दर्ज कराया है। इस मामले में एडिशनल एसपी को सक्षम के पदाधिकारी और सदस्य ने ज्ञापन सौंपा।

जगदलपुरSep 28, 2024 / 04:31 pm

Laxmi Vishwakarma

Shardiya Navratri 2024: सनातन क्षेत्रीय मंच ने शुक्रवार को एएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए रास गरबा में फूहड़ता का विरोध किया। इस दौरान सक्षम के जिला अध्यक्ष भागीरथी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 3 अक्टूबर से नवरात्री पर्व प्रारम्भ हो रहा है जो कि हिन्दुओ के सबसे बड़े पर्व मे से एक है। दुर्गा पूजा और नवरात्री में देश के कोने कोने मे गरबा रास का आयोजन किया जाता है।

Shardiya Navratri 2024: सनातन संस्कृति के आधार पर हो गरबा नृत्य

हिन्दू धर्म मे ये मान्यता है कि गरबा नृत्य माता को बहुत प्रिय है इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए नवरात्री में गरबा नृत्य का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन पूर्ण रूप से हिन्दुओं का आयोजन है और इसे हिन्दुओं का ही बने रहने दिया जाए। सक्षम ने मांग की है कि बस्तर जिले मे जहां भी गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है वह पूर्ण रूप से सनातन संस्कृति के आधार पर हो।
यह भी पढ़ें

Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्र में सजेगा मां का दरबार, प्रतिमाएं हो रहीं तैयार

फूहड़ता और कुकृत्य नहीं होगा बर्दाश्त

Shardiya Navratri 2024: फूहड़ता ना परोसा जाए, गरबा नृत्य को लडक़े-लड़कियों के नाच का मंच नहीं बनाने दिया जाएगा और गराब से पूर्व मातारानी की आरती कर पुरे सनातन रीती रीवाज से माथे पर तिलक लगाकर गरबा नृत्य होना चहिये अन्यथा सक्षम इस प्रकार के कुकृत्य बर्दाश्त नहीं करेगा।
गरबा रास के नाम पर अभद्रता व धार्मिक आस्था को ठेस वाले समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे और आयोजन को तत्काल बंद करवा दिया जाएगा। वहीं शुक्रवार को एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपते सक्षम के पदाधिकारी और सदस्य।

Hindi News / Jagdalpur / Shardiya Navratri 2024: गरबा और डांडिया की आड़ में अश्लील डांस पर होगा FIR, सनातन क्षेत्रीय मंच ने SP को सौंपा ज्ञापन…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.