bell-icon-header
जगदलपुर

PM Awas Yojana : 200 गरीब परिवारों को मिली छत, पक्के घर का सपना हुआ पूरा… आप भी करें आवेदन

PM Awas Yoajana : वीर सावरकर भवन में आयोजित एएचपी मकानों के लाटरी के माध्यम से 200 पात्र हितग्राहियों को 160 आवास वितरित किया गया।

जगदलपुरFeb 13, 2024 / 12:19 pm

Kanakdurga jha

PM Awas Yoajana : वीर सावरकर भवन में आयोजित एएचपी मकानों के लाटरी के माध्यम से 200 पात्र हितग्राहियों को 160 आवास वितरित किया गया। इसमें 60 वर्ष से ऊपर वाले 14 हितग्राहियों को पहली प्राथमिकता में रखा गया और 4 विकलांग को भी आबंटन किया गया।
यह भी पढ़ें

अब चोरी होने लगे भगवान, करोडों की कीमत की 5वीं बार चोरी… 10वीं शताब्दी की मूर्ती है गरूण देवता की मूर्ती



केंद्र शासन की महत्ती योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का सफल क्रियान्वयन गया। एएचपी के तहत आम आदमी के आवास का सपना साकार करने किरायेदारों के रूप में नगरीय निकाय क्षेत्र के परिवारों को उनका स्वयं का अपना आवास मात्र लागत मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

छुट्टी लेकर लौट रहे थे घर पहुंची लाश… जवान की ट्रेन से गिरकर मौत, मातम का माहौल



इस दौरान महापौर सफीरा साहू, पीङब्लूडी सभापति यशवर्धन राव, नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, पार्षद नरसिंग राव, राजपाल कसेर, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, एसडीएम कौशिक, आयुक्त हरेश मांडवी, नोडल अधिकारी अजीत तिग्गा, अमर सिंह कश्यप मौजूद थे।

Hindi News / Jagdalpur / PM Awas Yojana : 200 गरीब परिवारों को मिली छत, पक्के घर का सपना हुआ पूरा… आप भी करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.