bell-icon-header
जगदलपुर

तेज बारिश से पिनगुण्डा नाला उफान पर

जिला मुख्यालय से ओरछा के लिए निकली यात्री बस फंसी
ओरछा का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा

जगदलपुरAug 06, 2022 / 10:08 pm

Kunj Bihari

जिला मुख्यालय से ओरछा के लिए निकली यात्री बस फंसी

नारायणपुर/ छोटेडोंगर। जिले में लगगतर झमाझम बारिश हो रही। इसके साथ ही मौसम विभाग 7अगले 72 घंटे नारायणपुर जिले में झममझम बारिश होने की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी कर सावधानिया बरतने की समझाईश दी है। वही शनिवार की सुबह से हो रही बारिश के चलते टेकानार पिनगुण्डा नाले में बाढ़ आ गई थी। इससे ओरछा ब्लॉक मुख्यालय का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया था। वही जिला मुख्यालय से ओरछा के लिए निकली यात्री बस टेकानार के पास पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण फंस गई थी। इससे यात्री सहित पुल के दोनों ओर लोग खड़े होकर पानी उतरने का इंतजार करते नजर आए। जानकारी के अनुसार जिले में दो दिन से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। इसके साथ ही छोटेडोंगर व ओरछा इलाके में बिती रात से झमाझम बारिश हो रही है । वहीं बारिश के दिनों में नारायणपुर और ओरछा के बीच स्थित टेकानार पिनगुण्डा पुल में अक्सर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती हैं। इससे राहगीरों व वाहन चालकों सहित यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे स्थानीय लोगों की मानें तो पिनगुण्डा पुल के निर्माण की सालों से मांग की जा रही है। लेकिन शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते पुल निर्माण नहीं हो रहा है । इससे क्षेत्र में शनिवार दोपहर को तेज बारिश से पिनगुण्डा पुल में बाढ़ आ गई थी। इससे पुल के दोनों छोर पर यात्री घंटों पुल से पानी उतरने का इंतजार करते नजर आए। इसके पूर्व भी पिनगुण्डा पुल में दो बार बाढ़ की हालत निर्मित हो चुकी है । बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मौके पर आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर राहगिरो वह आमलोगों को पुल पार नहीं करने की समझाइश दे रहे है । वहीं धनोरा थाना प्रभारी नरेश देशमुख व पुलिस जवान भी मौजूद थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jagdalpur / तेज बारिश से पिनगुण्डा नाला उफान पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.