Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर अपराध से जुड़ी सावधानियां बरतें
स्कूल की प्राचार्य मनीषा खत्री ने इस दौरान स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में आप सभी फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं। आज इन सबके माध्यम से भी साइबर ठगी हो रही है। ऐसे में जरूरी है कि आप साइबर अपराध से जुड़ी सावधानियां बरतें। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप अपने माता-पिता को भी इसे लेकर जागरूक करें क्योंकि वित्तीय लेन-देन के मामलों में कई बार वे भी ठगी का शिकार हो जाते हैं।साइबर ठगी को लेकर चलाई जा रही यह मुहिम प्रभावी
यह किसी भी परिवार के लिए घातक है। कई ऐसी खबरें सामने आई हैं जब साइबर ठगी की वजह से पूरा परिवार बर्बाद हो गया। ऐसे में जरूरी है कि सभी सजग बनें। प्राचार्य मनीषा खत्री ने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि साइबर ठगी को लेकर चलाई जा रही यह मुहिम प्रभावी है। यह भी पढ़ें
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सोशल मीडिया रिलेटेड क्राइम के बारे में जानें…
हर दिन अखबार में साइबर ठगी से जुड़ी जो खबरें आ रही हैं वह लोगों को निश्चित रूप से जागरूक करेंगी। उन्होंने कहा कि वे भी मुहिम के तहत लोगों को जागरूक करेंगी। बच्चों को शिक्षिका मनिंदर रेवतकर ने शपथ दिलवाई।शिक्षकों ने कहा-औरों को करेंगे जागरूक
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: कार्यक्रम के दौरान स्कूल की शिक्षिका टी रूचिका, नम्रता श्रीवास्तव, नम्रता सिंह, मिली साव, नम्रता परिहार, सौम्या देवांगन, काजल महापात्र, निति नेताम वट्टी ने कहा कि पत्रिका की इस मुहिम की वजह से बड़ा बदलाव आएगा। पत्रिका हमेशा सामाजिक हित से जुड़े मुद्दों को उठाता है। इस बार भी ऐसी ही पहल हो रही है। शिक्षिकाओं ने कहा कि वे भी पत्रिका के अभियान के तहत औरों को साइबर ठगी के खिलाफ जागरूक करेंगे और बताएंगे कि यह कितना घातक है और इससे कैसे बचा जाए।