जगदलपुर अपनी वि शिष्ट गुफाओं और प्राकृतिक सौंदर्य से देश विदेश में विख्यात कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान इन दिनों मानवीय हलचल और भारी भरकम वाहनों की आवाजाही से जूझ रहा है। लगभग दो सौ वर्ग किमी में विस्तारित इस राष्ट्रीय उद्यान में एनएच 30 से होकर गुजरने वाली हजारों वाहन यहां के वन्यजीव, प्राकृतिक गुफाओं और नैसर्गिक सुंदरता के लिये खतरनाक होते जा रही है। यही वजह है कि यहां के पर्यावरण प्रेमी इस मार्ग को बायपास की व्यवस्था कर इस मार्ग में चलने वाले भारी वाहनों के लिये निषेध करने की मांग कर रहे हैं।
जगदलपुर•Feb 20, 2024 / 01:04 pm•
Manoj Sahu
इस मार्ग में चलने वाले भारी वाहनों के लिये निषेध कर जल्द से जल्द इस मार्ग पर व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो यहां से जुड़े सभी इकाइयों को प्रभावित कर सकता है।
Hindi News / Jagdalpur / कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के लिये एनएच 30 बना खतरा, बायपास सड़क की दरकार