यह भी पढ़ें
बस्तर की बेटी का बॉलीवुड में दिखा हुनर,सिंगर हिमेश रेशमिया ने ‘तेरा मेरा नाता’ गाने को किया कंपोज
नाले पर स्टील पुल बनाने का वादा अब तक अधूरा जो पुल पार करवाता है और जो पुल पार करता है दोनों की जान तेज बहते नाले के बीच खतरे में होती है लेकिन बावजूद इसके ग्रामीण बेहद जरूरी काम होने पर पुल पार करते हैं। दोनों गांव में अगर बारिश के दिनों में कोई बीमार पड़ जाता है तो उसे नाला पार करवाना आसान नहीं होता है। पत्रिका संवाददाता शुक्रवार को जब नाले के करीब पहुंचे तो पाया कि यहां से लोगों को कंधे पर लादकर पार करवाया जा रहा है। यह भी पढ़ें
लापरवाह विभाग के चलते 33 केवी बिजली के चपेट में आई मासूम, आक्रोशित ग्रामीणों ने जताया विरोध
जो ग्रामीण नाला पार करवा रहा था उससे बातचीत की गई तो उसने बताया कि बारिश में नाला पार करवाने के एवज में वे 30 रुपए तक लेते हैं। हालांकि इस दौरान जान का खतरा बना रहता है। मजबूरी है इसलिए ऐसा कर रहे हैं। वहीं नाला पार कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि पार जाना बहुत जरूरी होता है इसलिए जान का खतरा उठाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नाले पर पुल बन गया होता तो आज इतने खतरे का सामना नहीं करना पड़ता। यह भी पढ़ें