EVM Controversy: अब बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए: लखमा
लखमा ने कहा कि अमेरिका जैसे देश में बैलेट पेपर से चुनाव हो रहा है, लेकिन भारत में ईवीएम से चुनाव करवाया जा रहा है।देश में पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी जैसे बड़े नेता थे, तब भी किसी भी प्रदेश में कोई बड़े अंतर से चुनाव नहीं जीतता था। कवासी ने कहा कि मैं नागपुर गया था। वोटर्स की मांग के बाद ही कांग्रेस अब बैलेट पेपर से चुनाव करवाने लड़ाई लड़ेगी। मामले में इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं से बात चल रही है। यह भी पढ़ें
EVM Row: कांकेर व दुर्ग लोकसभा सीट की होगी ईवीएम जांच, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला, चंद वोटों से जीते थे भाजपा नेता
नगरीय और पंचायत चुनाव की तैयारियों पर बैज का बड़ा बयान
EVM Controversy: वहीं बिलासपुर में नगरीय और पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए बैठक ली गई। बैठक के बाद बैज के रवाना होते ही कांग्रेस भवन परिसर में दो नेता भी गए। आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही बैठक न बोलने देने के आरोप लगाए गए। बताया जा रहा है बैठक के बाद पार्टी के बिलासपुर जिला ग्रामीण और शहर के प्रभारी सुबोध हरितवाल ने बाहर निकलते समय कुछ कहा। उनकी बात सुनते ही पूर्व मेयर राजेश पाण्डेय नाराज हो गए और जोर-जोर से बोलने लगे। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्जुन तिवारी और राकेश शर्मा ने भी सुबोध हरितवाल के व्यवहार को अनुचित बताया।