scriptअब उचित मूल्य दुकान में भी होगी E-KYC.. राशन कार्डधारियों को करना होगा ये काम, देखें डिटेल्स | E-KYC will now be done in fair price shop also, see details | Patrika News
जगदलपुर

अब उचित मूल्य दुकान में भी होगी E-KYC.. राशन कार्डधारियों को करना होगा ये काम, देखें डिटेल्स

CG News : राज्य के सभी राशन कार्डधारी हितग्राहियों का ई-केवायसी उचित मूल्य दुकानों में ई-पास मशीन के माध्यम से करने की कार्यवाही वर्तमान में की जा रही है।

जगदलपुरSep 05, 2023 / 06:12 pm

Kanakdurga jha

राशन कार्डधारियों के लिए अच्छी खबर.. उचित मूल्य दुकान में भी होगा अब  E-KYC का काम, यहां देखें डिटेल्स

राशन कार्डधारियों के लिए अच्छी खबर.. उचित मूल्य दुकान में भी होगा अब E-KYC का काम, यहां देखें डिटेल्स

जगदलपुर। CG News : भारत सरकार के निर्देशानुसार वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना अंतर्गत राज्य के सभी राशन कार्डधारी हितग्राहियों का ई-केवायसी उचित मूल्य दुकानों में ई-पास मशीन के माध्यम से करने की कार्यवाही वर्तमान में की जा रही है। खाद्य विभाग द्वारा इस कार्य को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2023 निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें : पत्थर से पीट-पीटकर पति ने ले ली पत्नी की जान, फिर शव के साथ की ऐसी हरकत, देखकर पुलिस के उड़े होश

जिले में 58 प्रतिशत राशन कार्डधारी सदस्यों के ई-केवायसी का कार्य पूर्ण हो चुका है, तथा शेष राशन कार्डधारी सदस्यों के ई-केवायसी का कार्य वर्तमान माह में पूर्ण कराना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें : मीडियाकर्मी ने नेता के खिलाफ सोशल मीडिया में लिखी अप्पत्तिजनक बातें, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

खाद्य नियंत्रक जगदलपुर द्वारा अपील की गई है कि जिले के ऐसे राशन कार्डधारी परिवारों जिनके द्वारा अभी तक उचित मूल्य दुकानों में उपस्थित होकर अपने परिवार के सदस्यों के ई-केवायसी नहीं कराया गया है वे राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों सहित सभी सदस्यों के आधार कार्ड के साथ इस माह में उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर ई-पास मशीन के माध्यम से सभी सदस्यों का ई-केवायसी की कार्यवाही अवश्य पूर्ण करा लेवें।

Hindi News / Jagdalpur / अब उचित मूल्य दुकान में भी होगी E-KYC.. राशन कार्डधारियों को करना होगा ये काम, देखें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो