14साल से थी पिंजरे में
मिली जानकारी के मुताबिक तेजी से विलुप्त हो रही छत्तीसगढ़ की राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना किसी भी आवाज की हुबहू नकल कर लेती है। बस्तर में पाई जाने वाली पहाड़ी मैना का जुलाजिकल नाम गैकुला रिलीजिओसा पेनिनसुलारिस (gracula religiosa peninsularis) है। यह देश के विभिन्न हिस्सों में पाई जाने वाली मैना से भिन्न है।
अन्य की बीमारी से हो गई मौत
यह कांगेर घाटी, बारसूर, बैलाडिला की पहाडिय़ों के अलावा छग और ओडिशा की सीमा क्षेत्र में ही पाई जाती है। ये पहाड़ी मैना करीब १४ साल से जगदलपुर के संभागीय वन विद्यायल में थी। जिसकी चार दिन पहले मौत हो गई। विद्यालय में कुल ४ पहाड़ी मैना रखी गई थी। जैसे जैसे समय बीतता गया। किसी मैना की बीमारी से मौत हो गई तो एक मैना को सांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। इन तीन पहाड़ी मैना की मौत के बाद चार दिन पहले फिर एक मैना की मौत हो गई।