bell-icon-header
जगदलपुर

नेहरू कप के क्वार्टर फाइनल में छग को मिली 3-1 से हार

Sports News : देश की राजधानी दिल्ली में चल रही नेहरू हॉकी टूर्नामेंट में छग का प्रतिनिधित्व कर रही बस्तर की टीम का सफर समाप्त हो गया है।

जगदलपुरOct 29, 2023 / 04:14 pm

Kanakdurga jha

नेहरू कप के क्वार्टर फाइनल में छग को मिली 3-1 से हार

जगदलपुर. Sports News : देश की राजधानी दिल्ली में चल रही नेहरू हॉकी टूर्नामेंट में छग का प्रतिनिधित्व कर रही बस्तर की टीम का सफर समाप्त हो गया है। नेहरू कप राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बस्तर की टीम तीसरे मैच में उत्तर प्रदेश की टीम से हारकर बाहर हो गई है। यूपी के साथ हुए मैच में बस्तर को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम प्रतियोगिता से ही बाहर हो गई है।
यह भी पढ़ें : CG Weather Update : अब दिन का पारा भी गिरेगा, एक दिन में आधा डिग्री की गिरावट

टीम के कोच ने बताया कि नेहरू कप के पहले मैच में छग(बस्तर) की टीम का मुकाबला उत्तर प्रदेश की टीम से हुआ। क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले में पहले हाफ तक टीम 1-1 की बराबरी में थी, लेकिन दूसरे हाफ में यूपी की टीम ने आक्रामक प्रदर्शन दिखाया जिसके बाद एक के बाद एक दो गोल मार दिए और बस्तर की टीम को हरा दिया। इसी के साथ बस्तर का इस प्रतियोगिता में सफर समाप्त हो गया है।

Hindi News / Jagdalpur / नेहरू कप के क्वार्टर फाइनल में छग को मिली 3-1 से हार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.