CG Tourism: हड़ताल से पार्क प्रबंधन को हुआ फायदा
हालांकि एक घंटे जिप्सी गांव में रूकने की बात पर ग्रामीण मान गए और अब पर्यटक पहले की तरह गुफा देखने जा पा रहे हैं। ग्रामीणों के इंस आंदोलन की वजह से कोटमसर गुफा जाने वाले पर्यटक कैलाश गुफा, धुड़मारास और नागलसर डायवर्ट हो गए थे। हड़ताल से पार्क प्रबंधन को फायदा ही हुआ है। कैलाश गुफा तक पहले पर्यटक कम ही जाते थे लेकिन इस बार 21 तक बड़ी संख्या में पर्यटक कैलाश गुफा देखने पहुंचे।21 दिन में 5000 पर्यटकों ने देखी कैलाश गुफा
कोटमसर गुफा बंद रहने के बीच पार्क प्रबंधन ने सैलानियों को कैलाश गुफा दिखाने का निर्णय लिया था। इस कदम के बाद सैलानियों को कैलाश गुफा देखने का रोमांचक अनुभव मिला। पार्क प्रबंधन के मुताबिक पिछले 21 दिनों में लगभग 5000 पर्यटक कैलाश गुफा पहुंचे। यह भी पढ़ें