CG News: कांग्रेस सरकार की नीति को भाजपा सरकार ने बदला
शनिवार और रविवार और सरकारी छुट्टियों को घटाकर कुल 47 दिन मिल रहे हैं इसका मतलब यह है कि प्रति दिन सरकार को लगभग साढ़े तीन लाख मिट्रिक टन की खरीदी प्रति दिन करनी होगी। तब जाकर लक्ष्य पूरा होगा। सरकार ने यह घोषणा किया है कि 72 घंटे में किसानों के खाते में पैसा आएगा, लेकिन जो लोग 14 नवंबर को धान बेचे थे, उनके खाते के रकम नहीं आई है। धान उपार्जन की कांग्रेस सरकार की नीति को भाजपा सरकार ने बदल दिया है।बफर स्टॉक के उठाव की कोई सीमा ही नहीं
नई नीति के अनुसार 72 घंटे में बफर स्टॉक के उठाव की नीति को बदल दिया है। पहले इस प्रावधान के होने से समितियों के पास ये अधिकार होता था कि वे समय सीमा में उठाव न होने पर चुनौती दे सकें। अब जो बदलाव हुआ है उसके बाद बफर स्टॉक के उठाव की कोई सीमा ही नहीं है। धान मिलिंग के लिए हमारी सरकार ने प्रति क्विंटल 120 रुपए देने का निर्णय लिया था। जिसका परिणाम यह हुआ था कि प्रदेशभर में 700 नई राइस मिलें खुली थीं। यह भी पढ़ें