जगदलपुर

CG News: सरकार धान नहीं खरीदने का कर रही है षड़यंत्र, प्रेस कॉन्फ्रेंस में PCC चीफ का बड़ा बयान…

CG News: बैज ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा अडानी के भ्रष्टाचार की रक्षक है। वहीं राज्य सरकार धान नहीं खरीदीने का षडयंत्र कर रही है।

जगदलपुरNov 23, 2024 / 06:55 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: शुक्रवार को शहर के कांग्रेस भवन में पत्रवार्ता लेते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि राज्य सरकार धान नहीं खरीदीने का षडयंत्र कर रही है। उन्होंने कहा कि विष्णु देव साय सरकार की नई नीति से स्पष्ट है कि वह किसानों से धान खऱीदी कम करना चाहती है। इस बार 160 लाख मिट्रिक टन धान खऱीदी का लक्ष्य है। इसके लिए 14 नवंबर से 31 जनवरी तक का समय निर्धारित है।

CG News: कांग्रेस सरकार की नीति को भाजपा सरकार ने बदला

शनिवार और रविवार और सरकारी छुट्टियों को घटाकर कुल 47 दिन मिल रहे हैं इसका मतलब यह है कि प्रति दिन सरकार को लगभग साढ़े तीन लाख मिट्रिक टन की खरीदी प्रति दिन करनी होगी। तब जाकर लक्ष्य पूरा होगा। सरकार ने यह घोषणा किया है कि 72 घंटे में किसानों के खाते में पैसा आएगा, लेकिन जो लोग 14 नवंबर को धान बेचे थे, उनके खाते के रकम नहीं आई है। धान उपार्जन की कांग्रेस सरकार की नीति को भाजपा सरकार ने बदल दिया है।

बफर स्टॉक के उठाव की कोई सीमा ही नहीं

नई नीति के अनुसार 72 घंटे में बफर स्टॉक के उठाव की नीति को बदल दिया है। पहले इस प्रावधान के होने से समितियों के पास ये अधिकार होता था कि वे समय सीमा में उठाव न होने पर चुनौती दे सकें। अब जो बदलाव हुआ है उसके बाद बफर स्टॉक के उठाव की कोई सीमा ही नहीं है। धान मिलिंग के लिए हमारी सरकार ने प्रति क्विंटल 120 रुपए देने का निर्णय लिया था। जिसका परिणाम यह हुआ था कि प्रदेशभर में 700 नई राइस मिलें खुली थीं।
यह भी पढ़ें

CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने गौ माता को खिलाई खिचड़ी, देखें तस्वीरें…

घूस देने का मामला अमेरिका में दर्ज हुआ

अब सरकार ने मिलर के लिए 120 रुपए को घटाकर 60 रुपए कर दिया है। हमारी सरकार में उपार्जित धान को मिलर सीधे खऱीदी केंद्र से उठाते थे। नई नीति में ऐसा होना संभव नहीं दिखता है। वहीं बैज ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा अडानी के भ्रष्टाचार की रक्षक है। अडानी के खिलाफ सोलर एनर्जी के काम लेने के लिये घूस देने का मामला अमेरिका में दर्ज हुआ है।

सरकार अडानी को हर मामले में बचाती रही

CG News: प्रेसवार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन,निगम अध्यक्ष कविता साहू, नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेस, उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय,सुभाष गुलाटी, रविशंकर तिवारी, हनुमान द्विवेदी, सहदेव नाग आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: सरकार धान नहीं खरीदने का कर रही है षड़यंत्र, प्रेस कॉन्फ्रेंस में PCC चीफ का बड़ा बयान…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.