CG News: घने जंगलों का फायदा उठा रहे थे तस्करी
सिल्वर रंग के महिन्द्रा एक्सयूवी 500 कमांक डीएल 12 सीए 5468 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर (Chhattisgarh News) उड़ीसा से तिरिया माचकोट के रास्ते बस्तर की ओर गांजा तस्करी की सूचना पर नगरनार थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में पुलिस की टीम ग्राम तिरिया माचकोट के घने जंगल में पहुंचा। जहां पुलिस टीम को आते देखकर पुलिस के पहुंचने के पहले ही अज्ञात आरोपी तिरिया माचकोट जंगल में महिन्द्रा एक्सयूवी 500 कमांक डीएल 12 सीए 5468 खड़ा कर जंगल का फायदा उठाकर भाग गया।
यह भी पढ़ें
CG Ganja Smugglers Busted: अंतरराज्यीय गांजा तस्करों का भंडाफोड़! छत्तीसगढ़ पुलिस ने CM साय के निर्देश पर 8 आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस की टीम आरोपी वाहन चालक और तस्कर की तलाश में जुटी
पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की में 30 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 157.96 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत 15,79,600 रुपए आंकी गई है। वाहन की कीमत 10,00,000 रुपए बताई जा रही है। पुलिस की टीम आरोपी वाहन चालक अथवा तस्कर का पूरी सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।फरार आरोपियों को पकड़ने गठित की गई विशेष टीम
CG News: जानकारी के मुताबिक पुलिस को उड़ीसा से बस्तर की ओर माचकोट और तिरिया के रास्ते गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद नगरनार थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। (Chhattisgarh News) पुलिस ने तस्करी करने वाले आरोपियों की तलाश में घेराबंदी की। लेकिन जैसे ही आरोपी ने पुलिस की टीम को देखा, उसने कार को वहीं छोड़कर घने जंगलों का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस ने इसमें 157.96 किलो गांजा बरामद किया है। वहीं नगरनार पुलिस ने इस कार्रवाई को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए महत्वपूर्ण सफलता माना है और जांच जारी रखने की बात कही है।