bell-icon-header
जगदलपुर

CG Monsoon 2024: प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ सिस्टम, इस दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD का अलर्ट जारी…

CG Monsoon 2024: प्रदेश में एक बार फिर मौसम का नया सिस्टम सक्रिय हो गया है। ऐसे में मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कम दबाव के असर से कई जिलों में भारी बारिश कहर बरपा सकता है।

जगदलपुरAug 30, 2024 / 03:01 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Monsoon 2024: जगदलपुर शहर समेत समूचे बस्तर अंचल में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। इस वजह से बारिश की स्थिति बन रही है।

CG Monsoon 2024: भारी बारिश की संभावना

पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा से आगे बढ़ते हुए सिस्टम अधिक प्रबल होकर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर अगस्त माह के अंत तक पहुंचेगा। इस वजह से बस्तर संभाग में भारी बारिश संभावित है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

वहीं प्रदेश की बात करें तो आज और कल भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बीते एक सप्ताह से सुस्त पड़ा सिस्टम (CG Monsoon 2024) फिर से सक्रिय हो रहा है। जिसके असर से प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम बारिश व एक दो स्थानों पर वज्रपात व भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

दोपहर में चढ़ा पारा

CG Monsoon 2024: रायपुर में दिन का पारा 34 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे गर्म जिला डोंगरगढ़ रहा। यहां 34.3 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अभी जो सिस्टम सक्रिय हुआ है उसका असर एक सप्ताह तक रह सकता है। आने सप्ताह में रुक-रुक का बारिश होती रहेगी।
यह भी पढ़ें

CG Monsoon 2024: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, अगले 2 दिन में एक्टिव होगा तगड़ा सिस्टम, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड!

एक साथ चार सिस्टम सक्रिय

  • पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के पास एक चक्रवात समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है, जिसके अगले 2 दिनों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर में दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ने की संभावना है।
  • दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित चक्रवात समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है।
  • एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है, जो समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर पर स्थित है।
  • औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका सौराष्ट्र व कच्छ के ऊपर स्थित पर गहरे अवदाब क्षेत्र के केंद्र, उदयपुर, शिवपुरी, चुर्क, डाल्टनगंज, दीघा से होकर गुजर रही है़ फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य तक जा रही है।

यहां देखें इससे संबंधित खबर

छत्तीसगढ़ में बना लो प्रेशर कराएगा ताबड़तोड़ बारिश

सावन के बाद अब भादो में भारी बारिश के आसार है। दरअसल प्रदेश में बने लो प्रेशर के असर से कई जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है.. यहां पढ़ें पूरी खबर…

मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने चौंकाया

छत्तीसगढ़ में मानसून को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने के बाद छत्तीसगढ़ में मानसून के तेवर कड़े हो गए हैं। जिसके चलते आज 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Jagdalpur / CG Monsoon 2024: प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ सिस्टम, इस दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD का अलर्ट जारी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.