bell-icon-header
जगदलपुर

CG Election 2023: नक्सली धमकियों को नजर अंदाज कर छह सीटों पर आई मतदाता क्रांति

CG Election 2023: वर्ष वर्ष 2013 और 2018 में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में बड़ा बदलाव नजर आया।

जगदलपुरNov 07, 2023 / 02:59 pm

योगेश मिश्रा

CG Election 2023: नक्सली धमकियों को नजर अंदाज कर छह सीटों पर आई मतदाता क्रांति

जगदलपुर/राजनांदगांव । CG Election 2023: वर्ष 2013 और 2018 में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में बड़ा बदलाव नजर आया। जहां नक्सली धमकियों को नजर अंदाज कर घोर नक्सलगढ़ के मतदाता अधिक संख्या में मतदान करने के लिए घर से बाहर निकले तो अंतागढ, भानप्रतापपुर, दंतेवाडा, केशकाल विधानसभा में यह प्रतिशत घट गया। हालांकि कांकेर विधानसभा के मत प्रतिशत में कोई खास बदलाव नहीं ठनजर आया।
वहीं राजनांदगांव जिले के छह विधानसभा सीटों में दो चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि 2013 की तुलना में 2018 में हुए मतदान प्रतिशत में मामूली गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023: इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर…. हारे तो राजनीतिक भविष्य अधर में!

कोंटा में बढ़ा सर्वाधिक वोट प्रतिशत : बस्तर का सुकमा जिला सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। यहां वर्ष 2013 में जहां 48.36 फीसदी मतदान हुआ था तो वर्ष 2018 में 55.30% हुआ।
विधानसभा 2013 2018

अंतागढ 77.34 75.21

भानुप्रतापपुर 79.25 77.58

कांकेर 79.12 79.11

केशकाल 83.47 81.81

कोंडागांव 84.78 83.69

नारायणपुर 70.28 75.03

बस्तर 84.29 83.37

जगदलपुर 73.61 78.40
चित्रकोट 79.11 80.69

विधानसभा 2013 2018

दंतेवाड़ा 62.03 60.64

बीजापुर 45.01 48.90

कोंटा 48.36 55.30

खैरागढ 84.36 84.31

डोंगरगढ 82.51 82.53

राजनांदगांव 82.36 78.66

डोंगरगांव 85.19 85.15
खुज्जी 84.96 84.48

मोहला-मानपुर 80.45 80.00

यह भी पढ़ें : CG Crime News: पारिवारिक बाधा दूर करने का झांसा, 1.5 लाख के गहने समेत बैग ले उड़े

कोंडागांव का रेकॉर्ड

पिछले दो चुनाव के कुल मतदान प्रतिशत की बात करें तो बस्तर क्षेत्र की 12 में से कोंडागांव विधानसभा का वर्ष 2013 में हाईएस्ट परसेंटेज 83.69% रहा जबकि इसके एक चुनाव पहले वर्ष 2023 में बस्तर सीट पर सर्वाधिक 84.29 प्रतिशत मतदान हुआ था।
यह भी पढ़ें : CG News: NH किनारे बेतरतीब खड़े भारी वाहन दे रहे हैं हादसों को न्योता

डोंगरगांव में सर्वाधिक

पिछले दो विस चुनाव के आंकड़ों अनुसार सबसे ज्यादा डोंगरगांव में 85% से अधिक मतदान हुआ है। वहीं खैरागढ़ व खुज्जी में 84%, डोंगरगढ़ में 82%, राजनांदगांव में क्रमश: 82 व 78% और सबसे कम मानपुर-मोहला में 80% से अधिक मतदान पिछले दो चुनावों में हुए हैं।

Hindi News / Jagdalpur / CG Election 2023: नक्सली धमकियों को नजर अंदाज कर छह सीटों पर आई मतदाता क्रांति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.