bell-icon-header
जगदलपुर

CG Election 2023: लोकतंत्र का टीका लगवाने लगी रही लंबी कतार

CG Election 2023: लोकतंत्र का काला टीका (मतदान के बाद लगने वाली स्याही) लगवाकर हर आम और खास ने मंगलवार को अपना कर्तव्य निभाया।

जगदलपुरNov 08, 2023 / 04:00 pm

Khyati Parihar

लोकतंत्र का टीका लगवाने लगी रही लंबी कतार

जगदलपुर। CG Election 2023: लोकतंत्र का काला टीका (मतदान के बाद लगने वाली स्याही) लगवाकर हर आम और खास ने मंगलवार को अपना कर्तव्य निभाया। बस्तर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर 72.25 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। सबसे ज्यादा जगदलपुर सीट पर 75 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड हुआ। वहीं बस्तर में 71.39 और चित्रकोट में 70.36 प्रतिशत वोङ्क्षटग दर्ज की गई। मतदान केंद्रों में वोटिंग के लिए सुबह से ही कतार लगनी शुरू हो गई थी।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023: मढ़ोनार केंद्र में नाराज ग्रामीण वोट डालने नहीं पहुंचे

शाम तक लोग कतार में लगकर वोङ्क्षटग करते नजर आए। पिछली बार की तुलना में इस बार कुछ कम मतदान हुआ लेकिन जिन्होंने वोट डाला वे पूरे उत्साह में नजर आए। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने मतदान में अपनी सहभागिता निभाई। बस्तर जिले में चांदामेटा और कलेपाल में पहली बार
मतदान केंद्र स्थाापित किया गया था। यहां भी ग्रामीणों ने बढ़ चढ$कर मतदान किया और लोकतंत्र की स्थापना में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। कभी इन गांवों में नक्सल प्रभाव की वजह से वोङ्क्षटग संभव नहीं हो पाती थी लेकिन इस बार यहां भी मतदान होने से लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
दिव्यांग जनों को मतदान करने हुई असुविधा

शहर के दलपतसागर वार्ड के अनुसूचित जाति प्राइमरी स्कूल के कक्ष क्रं 116 में तैनात पीठासीन ने एक शासकीय दृष्टिबाधित शिक्षक के एस्कार्ट को भीतर जाने से रोक दिया था। वोटर्स से कहा कोई भी बटन दबा देवें। जब उनसे ब्रेल ब्रोशर मांगा गया तो उन्हें जानकारी नहीं थी। कहासुनी के बाद एस्कार्ट को साथ जाने कहा गया। इधर एक चलने फिरने से असमर्थ बुजुर्ग को भी दूर तक व्हील चेयर पर ले जाने तकलीफ होती रही।
यह भी पढ़ें

राहुल गांधी के मंदिर जाने पर बीजेपी को क्यों हैं आपत्ति, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह ने किया सवाल, देखें वीडियो

Hindi News / Jagdalpur / CG Election 2023: लोकतंत्र का टीका लगवाने लगी रही लंबी कतार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.