जगदलपुर

CG Airport News: यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गया इंडिगो का विमान, एयरपोर्ट में जमकर हंगामा

CG Airport News: प्रदेश में इंडिगो विमान की लापरवाही एक बार फिर देखने को मिली है। इस बार तो इंडिगो की विमान ने हद ही कर दी। यात्रियों को बिना लिए ही उड़ गई, फिर…

जगदलपुरAug 23, 2024 / 05:39 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Airport News: इंडिगो की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को इंडिगो की हैदराबाद लाइट यहां से कुछ यात्रियों को लिए बगैर उड़ गई। इसके बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट में हंगामा किया और कहा कि उन्हें शुक्रवार की लाइट में अडजस्ट किया जाए। यात्रियों ने कहा कि वे समय पर एयरपोर्ट पहुंच गए थे इसके बावजूद लाइट उन्हें लिए बगैर टेकऑफ कर गई।
यह भी पढ़ें

एयरपोर्ट पर शुरू हुई नई सुरक्षा प्रणाली, अब यात्रियों के बैग पर नहीं लगाया जा रहा टैग

CG Airport News: निर्धारित समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंचे यात्री

यात्रियों को समझाइश देते कंपनी के जिमेदारों ने यह भी कहा कि वे निर्धारित समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंचे थे जिसके कारण उनकी लाइट छूट गई। जगदलपुर से हैदराबाद जाने वाले यात्री वैष्णवी घोष, गुनगुन जैन व कामाक्षा ठाकुर ने बताया कि वे समय पर एयरपोर्ट पहुंच चुके थे और लाइट भी एयरपोर्ट में खड़ी थी, लेकिन बोर्डिंग पास लेने में कर्मचारियों ने काफी समय लगा दिया।
उन्होंने बताया कि लाइट के टेकऑफ का समय दोपहर 3.40 बजे था लेकिन 3.15 बजे ही लाइट टेकऑफ कर गई। इसके कारण ही एयरपोर्ट में ही छूट गए। इसके अलावा अन्य दो लोग भी छूट गए, इंडिगो (CG Airport News) के स्थानीय प्रबंधन ने टिकट का पैसा वापस करने से इंकार कर दिया है। साथ ही अगले दिन टिकट एडजस्ट करने से भी मना किया जा रहा है।

इंडिगो के स्थानीय प्रबंधन की मनमानी

CG Airport News: यात्रियों ने बताया कि वे छात्राएं हैं और उनकी हैदराबाद से दिल्ली और पुणे के लिए कनेक्टिंग लाइट थी। उन्होंने कहा कि इंडिगो के स्थानीय प्रबंधन की मनमानी के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इधर लाइट मिस होने के बाद यात्री और परिजनों ने एयरपोर्ट में काफी हंगामा किया और वे लगातार विमानन कंपनी की गलती होने की बात कह रहे थे।
यात्रियों का कहना है कि इसी तरह यदि समय से पूर्व लाइट छूट जाती है तो ऐसी स्थिति में किसी आवश्यक कार्य या परीक्षा आदि के लिए जाने वाले यात्रियों को काफी नुकसान हो सकता है, इस बात का ध्यान विमानन कंपनियों को रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Flight: बिलासपुर एयरपोर्ट हुआ अपग्रेड, अब खराब मौसम में भी फ्लाइट्स नहीं होंगे डाइवर्ट

यहां पढ़ें इससे संबंधित खबरें

अब रायपुर एयरपोर्ट पर भी होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के नए 3 हजार 250 मीटर लंबे रनवे पर सबसे पहले दिल्ली की फ्लाइट ने सुबह 9 बजे लैंडिंग की। यहां पढ़ें पूरी खबर…

नाइट लैंडिंग के लिए HC ने दिए यह निर्देश

विमानों के नाइट लैंडिंग के लिए उपकरण और तकनीक को लेकर एक साल से लटके मामले पर हाईकोर्ट ने काम तेज करने की मुहर लगा दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Jagdalpur / CG Airport News: यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गया इंडिगो का विमान, एयरपोर्ट में जमकर हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.