जगदलपुर

Bastar Health Alert: मलेरिया का दंश! छह माह में मिले बस्तर में मिले मलेरिया के 9694 मरीज

CG Health Alert: मौसम बदलने के साथ कफ, खांसी व लू से लोग ग्रस्त हो रहे हैं। इसके साथ डेंगू दोबारा से बढऩे के आसार हैं। ऐसे में सही डाइट व सावधानियां रखकर ही इनसे बचाव किया जा सकता है।

जगदलपुरJul 16, 2024 / 02:38 pm

Kanakdurga jha

Chhattisgarh Health Alert: घने जंगलों और दुर्गम क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम की कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस साल में अब तक बस्तर के सभी जिलो में मिलाकर मलेरिया के कुल 9694 केस दर्ज हुए हैं। हालांकि स्वाथ्य विभाग के बस्तर में मलेरिया के बस्तर में वार्षिक परजीवी सूचकांक दर 16.49 फीसदी से घटकर 7.78 फीसदी हुई, जिसे लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग अपनी पीठ थपथपा रही है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मलेरिया के कुल मामलों में से 61.99 फीसदी दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर से आते हैं। इन जिलों में स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया की रोकथाम के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि बस्तर संभाग में मलेरिया के मामलों में 50 फीसदी की कमी आई है, लेकिन यह आंकडा ना काफी है। बस्तर को पूर्ण रुप से मलेरिया मुक्त करने का अभियान आज भी कोसों दूर दिखाई पड़ता है।
हालांकि मलेरिया के वार्षिक परजीवी सूचकांक दर के अनुसार, 2018 में छत्तीसगढ़ में मलेरिया की दर 2.63 फीसदी थी, जो 2023 में घटकर 0.99 फीसदी रह गई है। वहीं पर बस्तर संभाग में यह 7.78 फीसदी है, यह प्रदेश में सर्वाधिक मलेरिया के वार्षिक परजीवी सूचकांक हैं। हमेशा से एक कड़ी चुनौती रही है, लेकिन इसके बावजूद हालात तेजी से नहीं बदल रहे हैं। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने बारिश के मौसम को देखते स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए सक्रिय कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इस बारिश के दौरान मलेरिया उन्मूलन की दिशा में प्रयासों को तेज करने कहा है।
यह भी पढ़ें:

जिंक, प्रोटीन और विटामिन प्रचूर मात्रा में लें

डॉक्टर के मुताबिक मौसम बदलने के साथ कफ, खांसी व लू से लोग ग्रस्त हो रहे हैं। इसके साथ डेंगू दोबारा से बढऩे के आसार हैं। ऐसे में सही डाइट व सावधानियां रखकर ही इनसे बचाव किया जा सकता है। डाइट में जिंक, प्रोटीन व विटामिन सी को लेना बेहद जरूरी है। दूध में सभी न्यूट्रिएंट्स होते हैं। ऐसे में एक गिलास दूध जरूर पिएं। तनाव से बचें, क्योंकि तनाव इयुनिटी को कम करता है। वहीं खाने में जिंक, प्रोटिन और विटामिन प्रचूर मात्रा में लें। जिससे की इयुनिटी पॉवर स्टांग हो सके। वहीं घर में मच्छरों से बचने के लिए आवश्यक उपाय करने के साथ ही पानी को जमा न होने दें।

Hindi News / Jagdalpur / Bastar Health Alert: मलेरिया का दंश! छह माह में मिले बस्तर में मिले मलेरिया के 9694 मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.