हिड़मा के पैतृक गांव नहीं पड़ा एक भी वोट
बात करें सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र और नक्सली कमांडर हिड़मा के पैतृक गांव पूवर्ती की तो वहां के लोगों में भारी दहशत देखने को मिला। मतदान के दिन पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। यहां एक भी वोट नहीं पड़ा। यह भी पढ़ें
देश में कहीं भी नहीं है मोदी लहर, सचिन पायलट ने इस वजह से किया जीत का दावा
घर छोड़कर चले गए थे ग्रामीण
इतना ही नहीं लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर गांव से बाहर चले गए थे। पोलिंग अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दिन पूवर्ती इलाके से एक भी वोटर मतदान के लिए नहीं पहुंचा था। हाल ही में सुरक्षा बलों ने यहां कैंप खोला है इसलिए यह बूथ काफी अहम माना जाता है।इस वजह से यहां नहीं हुई वोटिंग
आए दिन नक्सली बड़ी- बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे में वो चुनाव के दिन कैसे पीछे हटते इस दिन भी उन्होंने अपने कारनामे को अंजाम तक पहुंचाया। बौखलाए नक्सलियों ने जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाया था। जिसमें चुनाव बहिष्कार की बातें लिखी हुई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सलियों की इस हरकत से लोग डरे व मतदान करने से पीछे हटे और गांव से बाहर चले गए।विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत
बस्तर – 83.05 प्रतिशतबीजापुर – 42.50 प्रतिशत
चित्रकोट – 75.21 प्रतिशत
दंतेवाड़ा – 67.06 प्रतिशत
जगदलपुर – 74.20 प्रतिशत
कोंडागांव – 75.66 प्रतिशत
कोंटा – 54.31 प्रतिशत
नारायणपुर – 66.05 प्रतिशत
यह भी पढ़ें