जगदलपुर

कान्वेंट स्कूल को टक्कर देता आंगनबाड़ी केंद्र

बस्तर जिले के पुसपाल के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को देश के प्रधानमंत्री से लेकर गांव के सरपंच और बस्तर के कई प्रमुख स्थानों के नाम मुँह जुबानी याद है। यही वजह है कि इस छोटे से गाँव के नौनिहालों की आंगनबाड़ी में पढ़ाई से गाँव के लोग बहुत खुश हैं। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की तरह यहां बच्चे इंग्लिश के अक्षरों को पढ़ व समझ लेते हैं। आंगनबाड़ी केंद्र के सभी 28 बच्चे स्कूल के बच्चों की तरह पढ़ाई में आगे’ तीन से छह साल के बच्चे भी देते हैं किसी भी सवाल का बेबाकी से उत्तर

जगदलपुरApr 01, 2023 / 11:08 am

Manoj Sahu

तीन से छह साल के बच्चे भी देते हैं किसी भी सवाल का बेबाकी से उत्तर

स्तर जिले के जगदलपुर ब्लाक के ग्राम पुसपाल का जहां के आंगनबाड़ी केन्द्र कमांक दो के बच्चे आज अच्छे कान्वेंट स्कूलों के बच्चों की तरह पढ़ाई में हो शियार हो चुके हैं। यहां वर्तमान में कुल 28 बच्चे जिनका उम्र तीन से छह वर्ष तक है लेकिन पढ़ाई में बड़े बड़ोें को मात दे सकते हैं।
बच्चों के जुबान पर देश के सभी प्रमुख ह स्तियों के नाम

यहां केे छोटे छोटे बच्चे इतने प्रतिभाशाली हैं कि इन्हें देश के सभी प्रमुख ह स्तियों जैसे राष्ट़पति, प्रधानमंत्री तथा राज्य के मुख्यमंत्री सहित अपने गांव के सरपंच तक का नाम याद हो चुका है। यहां पर पढ़ रहे बच्चे अपने माता पिता और आस पास के लोगों के नाम सहित गांव के सभी रास्तों और प्रमुख स्थानों के बारे में जानकारी रखते हैं। यही नहीं इन बच्चों को अंग्रेजी के अक्षरों व हिन्दी के वर्ममाला भी कंठस्थ है।इस आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता व संचालिका के रूप में प्रेेमबती नाग पदस्थ हैं जिनके अथक मेहनत और प्रयास ही है जो यहां के बच्चे इस तरह अव्वल स्थान पर हैं।

Hindi News / Jagdalpur / कान्वेंट स्कूल को टक्कर देता आंगनबाड़ी केंद्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.