यह भी पढ़ें
Weather Update : गर्मी से पहले धुआंधार बारिश मचाएगी तबाही,पश्चिम विक्षोभ का अगले 24 घंटे में दिखेगा असर, Alert जारी
दो घंटे तक चला ऑपरेशन, हुआ डिस्चार्ज: मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में तेजी से सुधार हो रहा है। इस मामले में भी जैसे ही टंकित भर्ती हुआ तुरंत ही उसे मेजर आपरेशन थीएटर में ले जाकर एनेसथीसिया विभाग के चिकित्सकों एवं शिशुरोग विभाग के चिकित्सकों द्वारा इमरजेंसी आपरेटिव प्रोसिजर किया गया।
बच्चे को शिशुरोग विभाग में गहन चिकित्सा इलाज दिया गया। उसे वेंटिलेटर में रखकर गहन इलाज किया गया। जिसके बाद अब मासूम खतरे से बाहर है। इस दौरान यहां शिशुरोग चिकित्सक डॉ. डीआर मण्डावी, डॉ. पुष्पराज प्रधान, डॉ. पालाराम मीना, डॉ. प्रियंका, डॉ. दिवाकर, डॉ. बबीता एवं डॉ. अनुरूप साहु की टीम एवं स्टाफ नर्सों के गहन ईलाज से संभव हो पाया।
मेकाज में ऑपरेशन के जरिए निकाला गया ढक्कन मेकाज अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू ने बताया कि बच्चा उनके यहां 20 फरवरी की सुबह 10.30 बजे पहुंचा। अत्यंत गंभीर व बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल लेकर आया गया था। बच्चे की सांस भी अच्छे से नहीं चल रही थी। डॉक्टरों ने ढक्कन को बाहर से ही निकालने के लिए प्रयास शुरू किए। लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। क्योंकि गले में फंसा हुआ ढक्कन सांस को रोक रहा था इसलिए गलती की गुंजाइश बिल्कुल नहीं थी। इसलिए बिना देर किए इसका इसोफेगोस्कोपी रिमूअल ऑफ फारेंन बॉडी यानी की इसे निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया। जिसमें बच्चे की जान बच गई।
यह भी पढ़ें