bell-icon-header
जबलपुर

धड़धड़ाती ट्रेन के सामने जा कूदा युवक फिर भी बच गई जान, ऐसे हुआ यह कमाल

कट गए दोनों पैर

जबलपुरJul 29, 2018 / 03:47 pm

deepankar roy

Youth Jump in front of train

जबलपुर। जिले में आत्महत्या करने वालों लोगों में इजाफा होता नजर आ रहा है। विगत दो-तीन माहों में कई युवक व अधेड लोग फांसी तथा ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर चुके हैं। विशेषज्ञ इसके पीछे मानसिक अवसाद बता रहे हैं। पुलिस जांच में ज्यादातर मामलों में यह बात सामने आई है कि युवक पारिवारिक, नौकरी आदि वजहों से मानसिक संतुलन खोकर आत्महत्या कर रहे हैं। ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने के मामले में कई लोगों की जान तो नहीं जा रही है लेकिन वे शारीरिक रूप से अपंग हो जा रहे हैं। इसी प्रकार की एक घटना में घमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतपुला के पास एक व्यक्ति अचानक ट्रेन के आगे कूद गया लेकिन उसकी जान तो नहीं गई बल्कि उसके दोनों पैर कट गए।

दोनों पैर कटकर अलग हो गए
जानकारी के अनुसार घमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतपुला के पास शनिवार शाम दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई। बाइक से पहुंचा 44 वर्षीय व्यक्ति दौड़ते हुए ट्रेन के सामने पटरी पर लेट गया। उसकी जान तो बच गई, लेकिन दोनों पैर घुटने के नीचे से कट कर अलग हो गए। 108 एम्बुलेंस से उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया।


ट्रेन के सामने लेट गया
पुलिस के अनुसार आत्महत्या का प्रयास करने वाला विनोवा भावे वार्ड निवासी संजय रजक है। उसकी बाइक पुल के पास मिली। बेहोशी के चलते अभी कारण सामने नहीं आया है। शाम छह बजे के लगभग संजय पुल पर पहुंचा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह दौड़ता हुआ गया और पटरी पर ट्रेन के सामने लेट गया। पूरी ट्रेन निकलने के बाद लोग पहुंचे तो उसके दोनों पैर पटरी के बाहर पड़े थे और वह दोनों पटरियों के बीच तड़प रहा था। एम्बुलेंस के टेक्निशियन रामनिवास यादव व पायलट पवन सोंधिया उसके दोनों कटे पैर लेकर मेडिकल पहुंचे। वहां रात 11.30 बजे तक डॉक्टर ये तय नहीं कर पाए थे कि पैर कटेंगे या जोड़े जाएंगे।

 

Hindi News / Jabalpur / धड़धड़ाती ट्रेन के सामने जा कूदा युवक फिर भी बच गई जान, ऐसे हुआ यह कमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.