जबलपुर

एक गांव जहां का बच्चा -बच्चा गांधी

– नरसिंहपुर ज़िले के सिंहपुर गांव में 175 सालों में जारी है अनूठी परम्परा, बापू की याद में आज भी गांधी टोपी लगाते हैं

जबलपुरOct 01, 2019 / 06:20 pm

गोविंदराम ठाकरे

Gandhi

जबलपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर हम आपको एक ऐसे स्थान की ओर ले जा रहे हैं, जहां मौजूद एक स्कूल में आज भी गांधी टोपी पहनी जाती है। यहां आज भी बच्चे सिर पर गांधी टोपी लगाकर स्कूल आते हैं। इस परंपरा पर उन्हें झिझक की जगह गर्व होता है। छात्रों के इसी अंदाज ने स्कूल को प्रदेश ही नहीं पूरे देश में फेमस कर दिया है। गांधी की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया जाएगा। बापू ने शिक्षा और खादी दोनों को ही सदैव प्राथमिकता दी। गांधीजी की जयंती पर इस बार भी स्कूल में विशेष कार्यक्रम होगा, जिसमें आसपास के गांवों के लोग भारी संख्या में शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
गांव आए थे बापू
शिक्षक एस के शर्मा ने बताया कि असहयोग आंदोलन के समय गांधीजी जब देशभ्रमण कर रहे थे, तब वे सिंहपुर गांव से भी गुजरे थे। उन्होंने गांव में स्वतंत्रता की अलख जगाई। गांधीजी की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए ग्रामीणों ने गांधी टोपी पहनना शुरु कर दिया और बाद में अपने बच्चों को टोपी पहनाकर ही स्कूल भेजने लगे। इस परंपरा ने स्कूल ही नहीं बल्कि पूरे गांव को अलग पहचान दी है।
गांधी बाबा की देन
महात्मा गांधी के सम्मान में गांधी टोपी के उपयोग परम्परा को निभाने वाला गांव नरसिंहपुर से करीब 8 किलोमीटर दूर बसा है। सिंहपुर के नाम से प्रसिद्ध इस गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज भी छात्र गांधी टोपी पहनते हैं। ये इनके स्कूल यूनिफॉर्म में ही शामिल है। जो कि सबसे अलग और आकर्षक है। यहां के छात्र इसे (गांधी बाबा) महात्मा गांधी की देन मानते हैं।
ऐतिहासिक है स्कूल
बताया गया है कि सिंहपुर शासकीय स्कूल की स्थापना 1844 में हुई थी। 174 साल पुराने स्कूल में यहां की परंपरा नही बदली। यहां सब कुछ वैसा ही है जैसा स्थापना के समय था। स्वच्छता और शिक्षक व छात्रों का समर्पण लोगों को अभिभूत कर देता है। स्कूल में सन्1942 से लेकर आज तक गांधी टोपी पहनकर पढ़ाई करने की इस पंरपरा अनवरत जारी है। शिक्षकों का कहना है कि वे इस गौरव को सदा कायम रखेंगे।
चरखों में बसी यादें
वक्त की आंधी ने करवट बदली और गांधी टोपी का दौर लगभग खत्म हो गया। शिक्षित वर्ग कई बार इसे पहनना अजीब महसूस करता है। लेकिन इस स्कूल में बच्चों और शिक्षकों के लिए ये गौरवांवित करने वाला है। उनका कहना है इस तरह वे रोज ही बापू को याद करते हैं। गांधीजी की के सम्मान में स्कूल में कई सालों तक चरखा भी चलाया जाता रहा। यहां पुराने चरखे अभी भी रखे हैं।

Hindi News / Jabalpur / एक गांव जहां का बच्चा -बच्चा गांधी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.