आइएसबीटी में तैयार हुआ प्रोडेक्ट: आईएसबीटी में इस प्रयोग को किया गया था। यहां जगह होने के साथ शासकीय निर्माण सामग्री के साथ राख मिलाई गई थी। मौके पर इंजीनियर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
पीसीबी को भेजा पत्र
नगर निगम ने कचरे की राख को गंभीरता से लेते हुए उसकी रासायनिक जांच के लिए प्रदूषण विभाग को पत्र भेजा था। इसके साथ ही फ्लाई एेश और बॉटम एेश का सैम्पल भी दिया गया था। ताकि, इसके उपयोग से होने वाली हानि का पता चल सके।
कमलेश श्रीवास्तव, प्रभारी, कठौंदा प्लांट
नगर निगम से राख का सेंपल आया था, जिसकी जांच हो गई है। राख का फिलिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है।
श्रीनिवास द्विवेदी, क्षेत्रीय प्रबंधक, पीसीबी