scriptइस शहर की शक्ल बदलने 4245 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट | Smart city of india | Patrika News
जबलपुर

इस शहर की शक्ल बदलने 4245 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट

कामर्शियल कॉम्पलेक्स, ट्रांसपोर्ट नगर, गारमेंट पार्क, हेल्थ, टूरिज्म, कन्वेंशन सेंटर निर्माण की करोड़ों की योजनाएं

जबलपुरApr 22, 2018 / 03:11 pm

deepak deewan

Smart city of india

Smart city of india

जबलपुर. जबलपुर को स्मार्ट सिटी में ७वां स्थान मिलने के बाद विकास के दावों की बाढ़ सी आ गई थी। शहर को विकास के पंख लगने की बातें की गईं। शहर में देश-विदेश के इन्वेस्टर आने के दावे किए गए। इतना ही नहीं शहर के स्मार्ट सिटी घोषित होने के बाद जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ताबड़तोड़ अंदाज में ४२४५ करोड़ रुपए के ७१ प्रोजेक्ट तैयार कर लिए। इनमें १५ सौ करोड़ से ज्यादा के प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी मोड) वाले २० प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। पीपीपी मोड की कामर्शियल कॉम्पलेक्स, ट्रांसपोर्ट नगर, गारमेंट पार्क, हेल्थ, टूरिज्म, कन्वेंशन सेंटर निर्माण की करोड़ों की योजनाएं शामिल हैं। स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों में १५० करोड़ से अधिक लागत के ११ और १०० करोड़ से अधिक लागत के १४ प्रोजेक्ट शामिल हैं।

बड़े प्रोजेक्ट फाइलों में ही कैद

शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना तीन साल से दिखाया जा रहा है। शहर को स्मार्ट सिटी घोषित हुए २७ महीने होने वाले हैं, लेकिन न ही कोई बड़ा प्रोजेक्ट धरातल पर उतर पाया है और न ही कोई बड़ा इन्वेस्टर लाने में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अफसर सफल हो पाए हैं। इससे पीपीपी मोड के डेढ़ हजार करोड़ से ज्यादा के बड़े प्रोजेक्ट फाइलों में ही कैद होकर रह गए हैं।
हवाई अंदाज में काम
जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी बड़े सब्जबाग दिखाने के साथ ही हवाई अंदाज में काम कर रहे हैं। शहर को तो अब तक कोई बड़ी सौगात मिली नहीं, लेकिन अफसरों ने मानस भवन में ५ करोड़ से स्मार्ट सिटी लिमिटेड का दफ्तर, अपने वाहन पार्क करने मल्टीलेवल पार्किंग, ऑडिटोरियम जरूर तैयार कर लिया। दफ्तर में कांच के एसी चेंबरों में बैठकर शहर को स्मार्ट बनाया जा रहा है। इसका परिणाम यह हो रहा कि अब तक न तो
कोई बड़ा इन्वेस्टर मिल पाया है और न ही बड़ा प्रोजेक्ट धरातल पर उतर सका है।

Hindi News / Jabalpur / इस शहर की शक्ल बदलने 4245 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो