वन विभाग को सौंपे उल्लू के बच्चे
LIC ऑफिस के कर्मचारियों ने उल्लू के बच्चों को एक सुरक्षित जगह रखकर पशु प्रेमी नीरज पासी को बुलाया। सूचना मिलते ही नीरज पासी तुरंत LIC ऑफिस पहुंचे और उल्लुओं को वन विभाग कार्यालय में पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इन बच्चों का वन में रहना ही उचित है क्योंकि ये पक्षी पालतू नहीं होते हैं। वन विभाग के अधिकारीयों और विशेषज्ञों से बातचीत के बाद इन्हें पास के जंगल में छोड़ दिया गया। यह भी पढ़े – डिजिटल अरेस्ट का Live Video : पुलिस वर्दी पहने बैठा ठग युवक से मांग रहा आधार कार्ड, रहे सतर्क