scriptराखी पर विलेन बन सकती हैं ये एक्सप्रेस ट्रेनें, चल रहीं घंटों लेट | raksha bandhan 2018 special IRCTC train time table | Patrika News
जबलपुर

राखी पर विलेन बन सकती हैं ये एक्सप्रेस ट्रेनें, चल रहीं घंटों लेट

राखी पर विलेन बन सकती हैं ये एक्सप्रेस ट्रेनें, चल रहीं घंटों लेट
 

जबलपुरAug 25, 2018 / 01:38 pm

Lalit kostha

Change time Anand Vihar and Rewa-Jabalpur Train

Change time Anand Vihar and Rewa-Jabalpur Train

जबलपुर। रक्षाबंधन पर बहन भाइयों के बीच दो दर्जन ट्रेनें विलेन बन सकती हैं। घंटों देरी से चल रही ट्रेनों के कारण लोग तय समय पर नहीं पहुंच पाएंगे। टे्रनों के लेट चलने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। दो दर्जन टे्रनें देर आईं। 11448 अप हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस दो घंटे, 12321 अप हावड़ा-जबलपुर मेल 2.30 घंटे, 11054 अप आजमगढ़-एलटीटी एक्स्प्रेस 2.30 घंटे, 12545 अप रक्सौल-एलटीटी सुपरफास्ट 1.40 घंटे, 51671 डाउन इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर दो घंटे, 12190 अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 1.40 घंटे, 12296 अप दानापुर-बेंगलूरु संघमित्रा एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 22182 अप निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस 1.10 घंटे, 12191 डाउन निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस एक घंटे, 51672 अप सतना-इटारसी पैसेंजर 2.10 घंटे, 12168 अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट 1.35 घंटे, 51190 अप इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर सवा घंटे देर से आई।

राखी के दिन नए लुक में रवाना होगी पुणे स्पेशल-
्रजबलपुर-पुणे के बीच चलने वाली 01656 अप जबलपुर-पुणे स्पेशल टे्रन रक्षाबंधन के दिन रविवार को नए लुक में रवाना होगी। इस दिन से इस टे्रन में भी अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। 28 अगस्त से 01655 डाउन पुणे-जबलपुर स्पेशल एलएचबी कोचों से चलना शुरू हो जाएगी। इससे पहले जबलपुर-अटारी-जबलपुर स्पेशल, जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल भी इन कोचों के साथ चलने लगीं हैं। नियमित टे्रन जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर तथा जबलपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी एलएचबी कोचों से चलाया जा रहा है।

बनखेड़ी में भी रुकेगी अमरावती एक्सप्रेस
जबलपुर-अमरावती के बीच चलने वाली 12159/12160 सुपरफास्ट टे्रन अब बनखेड़ी स्टेशन पर भी ठहरेगी। इस टे्रन को बनखेड़ी में 6 माह का प्रायोगिक स्टॉपेज दिया गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद 24 अगस्त से इसे लागू कर दिया गया। अमरावती एक्सप्रेस बनखेड़ी स्टेशन पर रात 23:08 बजे व सुबह 04:19 बजे एक-एक मिनट के लिए ठहरेगी।

जनता एक्सप्रेस में झगड़े यात्री
राजेन्द्रनगर से एलएटीटी जाने वाली 13201 अप जनता एक्सप्रेस में शुक्रवार शाम सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों में झगड़ा हो गया। जनता एक्सप्रेस 40 मिनट विलंब से प्लेटफॉर्म एक पर पहुंची थी। पीछे के जनरल कोच में एक यात्री ने दूसरे से खिसककर सीट पर जगह देने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।

Hindi News / Jabalpur / राखी पर विलेन बन सकती हैं ये एक्सप्रेस ट्रेनें, चल रहीं घंटों लेट

ट्रेंडिंग वीडियो