जबलपुर

रेल सफर में होगी आसानी, पांच जोड़ी ट्रेनों को मिला विस्तार

जबलपुर-पुणे, जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस, कोयंबटूर-जबलपुर सहित अन्य ट्रेने शामिल, जून जुलाई तक संचालित करने का निर्णय, आरक्षण सुविधा से जोड़ा

जबलपुरMar 08, 2024 / 10:57 pm

Mayank Kumar Sahu

जबलपुर. लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों के बढ़ते दबाव को कम करने की तैयारी रेल प्रशासन द्वारा अभी से शुरू कर दी गई है। पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों की अवधि को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों के विस्तार देने से पुणे, मुंबई, कोयंबटूर जाने के लिए यात्रियों को आसानी होगी। 5 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों में जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर, जबलपुर-पुणे-जबलपुर, रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति, जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर एवं रीवा-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-रीवा एवं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इन ट्रेनों को जून-जुलाई तक विस्तारित किया गया है। इस बढ़ी हुई अवधि के स्पेशल ट्रेन का रेलयात्रियों को कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र एवं ऑनलाइन आरक्षण की व्यवस्था को अपडेट कर दिया गया है। गौरतलब है कि इन ट्रेनों की अवधि मार्च में खत्म होने जा रही है हालांकि इसमें अभी कई दिन शेष थे। ट्रेनों की अवधि को बढ़ाने के लिए बोर्ड से अनुमति मांगी गई थी। रेल प्रशासन समय से पहले एप्रूवल मिलते ही ट्रेनों की अवधि को विस्तारित कर दिया गया। क्योकि इसके पूर्व तक मियाद के अंतिम दिनों में यह निर्णय लिया जाता था।
इन तिथि तक होगा संचालन
जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून तक तथा बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 जून तक विस्तारित की गई। इसी तरह जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 जून तक तथा पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई तक संचालित होगी। इसी तरह रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जून तक तथा अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 जून तक संचालित की जाएगी। रीवा-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जून तक तथा छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून तक एवं जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून तथा कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई तक संचालित होगी। ।

Hindi News / Jabalpur / रेल सफर में होगी आसानी, पांच जोड़ी ट्रेनों को मिला विस्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.