Patrika Raksha Kavach Abhiyan : उन्होंने साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि क्रिमिनल के निशाने पर सबसे ज्यादा बुजुर्ग और युवा ही हैं। फिर चाहे बैंक अकाउंट खाली करना हो या फिर कोई अपराध को अंजाम देना हो। वे इन्हें ही निशाना बना रहे हैं।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan : निजता को सार्वजनिक करने से बचें
रिटा. डीएसपी नरेश शर्मा ने कहा आज हर छोटी बड़ी बात को सोशल मीडिया पर शेयर करने की आदत हो गई है। लोग इसके स्टेटस और शो ऑफ करना कहते हैं, लेकिन ये अपराधियों को आमंत्रित करने जैसा है। आपकी निजता पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। पल-पल की अपडेट अपराधियों तक आप खुद पहुंचा रहे हैं। अधिकतर घटित हुई वारदातों में सामने आता है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी एकत्रित करने के बाद ही उसे अंजाम दिया है। इसलिए अपनी निजता को सार्वजनिक करने से परहेज करें। Patrika Raksha Kavach Abhiyan : कोलवाली सीएसपी रीतेश शिव ने अपराधों और उनसे बचाव के तरीके बताए। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर सहित आवश्यक दस्तावेजों व बैंक अकाउंट आदि को सुरक्षित रखने के टिप्स भी दिए। ताकि साइबर अपराधों या डिजिटल अरेस्टिंग जैसी वारदातों से बचा जा सके। बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कॉल या घटना के समय धैर्य रखें और तत्काल पुलिस को सूचित करें। इससे बड़ी घटना सहित पैसों को खोने से बच सकते हैं।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan : पत्रिका के स्थानीय संपादक राजेन्द्र गहरवार ने सीनियर सिटीजन और आम नागरिकों के हितों में चलाए जा रहे पत्रिका रक्षा कवच अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा पत्रिका के सभी अभियान जनहित व शहर हित से जुड़े हैं। इसमें मिल रही लोगों की सहभागिता हमारा हौंसाला बढ़ाती है।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan : क्लब संस्थापक एवं संयोजक जादूगर एसके निगम ने अधिकारियों व उपस्थित बुजुर्गों को पत्रिका अभियान से जुडकऱ अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने की बात कही। इस दौरान डॉ. आनंद तिवारी, डॉ. रजनीश गर्ग, उद्यमी रमेश पुर्सवानी, विजय जायसवाल, प्रतुल श्रीवास्तव, सेवादल के पूर्व अध्यक्ष सरदार डीएस दुग्गल, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, अनूप किरण खरे,लक्ष्मण सिंह चौहान, रिटा. एसआई नीरज शुक्ला, उद्यमी राजेश माहेश्वरी, रिटा. जस्टिस, मीना भट्ट, पुरुषोत्तम भट्ट, रूमा बनर्जी, आईके अग्रवाल, जसवीर चौपड़ा आदि उपस्थित रहे।