दबाव बनाने की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा मामला
पूर्व में डॉ. भारती को विभागाध्यक्ष बनाने पर भी उठे थे सवाल
डीन बदलने को लेकर भी चर्चा
मेडिकल कॉलेज की डीन बदलने को लेकर भी कॉलेज के गलियारों में चर्चा है। ये भी चर्चा है कि जिस तरह से डीन डॉ गुईन के साथ अन्य सीनियर प्रोफेसर का सामंजस्य नहीं बन पा रहा है। आने वाले समय में किसी वरिष्ठ प्रोफेसर को डीन पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। कई वरिष्ठ प्रोफेसरों को डीन पद का दावेदार बताया जा रहा है।
ये है मामला
पल्मोनरी मेडिसिन एक्सीलेंस स्कूल अस्पताल में पदस्थ इन्हीं पांच चिकित्सकों के इस्तीफा की बात सामने आने के बाद संभागायुक्त अभय वर्मा ने डॉ. भार्गव को अस्पताल के डायरेक्टर पद से हटा दिया था। वहीं मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. गीता गुईन को अस्पताल के डायरेक्टर का भी प्रभार सौंप दिया था।
दबाव बनाने की कोशिश
इस पूरे प्रकरण को दबाव बनाने की कोशिश से जोडकऱ देखा जा रहा है। मामले में अन्य स्टाफ का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर डॉ. भार्गव को डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी का विरोध करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इसी के तहत चिकित्सकों ने 1 महीने की अवधि के साथ इस्तीफे का नोटिस दिया है।
डॉ. भारती के विभागाध्यक्ष बनने पर भी सवाल
डॉ. गुईन ने अस्पताल में डायरेक्टर का पदभार संभालते ही डॉ. संजय भारती को पल्मोनरी मेडिसन विभाग का विभागाध्यक्ष बना दिया था। इस निर्णय पर भी अस्पताल में सवाल उठे थे कि पल्मोनरी मेडिसिन एक्सीलेंस स्कूल अस्पताल में डायरेक्टर व विभागाध्यक्ष एक ही व्यक्ति हो सकता है।
डायरेक्टर पद को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है। ऐसे में किसी भी प्रकार का वक्तव्य देना उचित नहीं है।
– डॉ. जितेन्द्र भार्गव, डायरेक्टर पल्मोनरी मेडिसिन एक्सीलेंस स्कूल अस्पताल