bell-icon-header
जबलपुर

अब सभी के घरों में पहुंचेगा नर्मदा जल, बदली जाएंगी पाइप लाइन

जबलपुर। जल संकट से जूझने वाले इलाकों में नल से नर्मदा जल पहुंचाने के लिए जल्दी ही पौने तीन सौ करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। नगर निगम ने इसके लिए टेंडर प्रकिया या शुरू कर दी है।

जबलपुरFeb 02, 2024 / 03:18 pm

Astha Awasthi

Narmada water

अमृत फेस 2 योजना के तहत ललपुर में नया इंटकवेल बनेगा। यहां से नर्मदा जल रांझी पहुंचाया जाएगा। वहां नए बनने वाले 54 एमएलडी के प्लांट में वाटर ट्रीटमेंट होगा। नए इलाकों में इन टंकियों से जलापूर्ति की जाएगी। नया जलापूर्ति नेटवर्क तैयार होगा। योजना के तहत नगर में अतिरिक्त पानी तो मिलेगा ही क्षतिग्रस्त पाइप लाइन भी बदली जाएंगी।

18 उच्चस्तरीय टंकी बनेंगी

अमृत फेस 2 के तहत नए जल शोधन संयंत्र की स्थापना, नए जलापूर्ति नेटवर्क में 19 उच्चस्तरीय पानी की टंकियों का भी निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा राइजिंग लाइन व सप्लाई लाइन बिछाने का काम होगा। नए जलापूर्ति नेटवर्क के तैयार होने पर नगर के अधिकांश हिस्से में नल से नर्मदा जल पहुंचना शुरू हो जाएगा।

यहां पर है नर्मदा जल का इंतजार

लाला लाजपत राय वार्ड

वीर दुर्गादास राठौर वार्ड, तेवर

दादा ठनठनपाल वार्ड के लमती में

भगवान परशुराम वार्ड के करमेता

एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड महाराजपुर

-शहीद बिरसामुंडा वार्ड पटेल नगर -गुरु गोविंद सिंह वार्ड के रिछाई में

संत रविदास वार्ड में

महर्षि वाल्मीक वार्ड के बिलपुरा में

ईश्वरदास रोहाणी वार्ड, सोनपुर

Hindi News / Jabalpur / अब सभी के घरों में पहुंचेगा नर्मदा जल, बदली जाएंगी पाइप लाइन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.