Murder case : भाई ने उजाड़ा दीदी का सुहाग, हथौड़े से सिर फोड़ा, उंगलियां काटीं
Murder case रिश्ते में वो उसका जीजा यानि दीदी का सुहाग था, लेकिन उसकी बातें किसी बंदूक से निकली गोली की तरह चुभती थीं। इसलिए मौका पाकर उसकी हत्या कर दी।
Murder case : रिश्ते में वो उसका जीजा यानि दीदी का सुहाग था, लेकिन उसकी बातें किसी बंदूक से निकली गोली की तरह चुभती थीं। इसलिए मौका पाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या में उसकी पत्नी ने भी पूरा सहयोग किया। मामला जबलपुर का है, जहां एक भाई ने अपनी बहन के सुहाग को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार 1 दिसम्बर को सुबह चंदन कॉलोनी में एक शव पड़ा था, जिसकी पहचान केशरी सेन के रूप में हुई थी। केशरी के बेटे संतोष ने बताया कि पिता के शव के पास खून से सने पत्थर के टुकड़े पड़े थे साथ ही सुअरों ने उसकी उंगलियां खा ली थीं।
Murder case : फैक्ट फाइल
थाना संजीवनी नगर अंतर्गत चंदन कालोनी गंगानगर में हुई अंधी हत्या का खुलासा
आए दिन की प्रताडऩा से तंग आकर साले ने हथौड़े से हमला कर की थी जीजा की हत्या
आरोपी साला एवं सहयोगी पत्नि गिरफ्तार
Murder case : नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
1. रवि सेन पिता स्व.लखन लाल सेन उम्र 35 वर्ष निवासी टिकरा चंदन कालोनी गंगानगर थाना संजीवनीनगर
जप्ती – घटना में प्रयुक्त हथोड़ा एवं आरोपी द्वारा घटना के वक्त पहने हुए कपड़े व जूते
Murder case : पुलिस ने बताया हत्या के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पाया कि घटना वाली रात में केशरी सेन अपने साले के घर गया था, दो घंटे तक वह उसके घर रहा। रात 12 बजे वह अपने साले रवि सेन के साथ घर से बाहर निकला। लेकिन कुछ ही देर में रवि वापस आया और अपनी जैकेट में कुछ सामान छिपाकर ले जाते दिखा। उसके पीछे पीछे पत्नी गायत्री भी थी। चंदन कॉलोनी के पास उसने अपने साथ लाए हथौड़े से जीजा के सिर पर जोरदार वार कर दिया। इस वार से केशरी सेन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों हत्या के बाद घर लौट आए।
Murder case : आए दिन करता था गाली गलौच
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गायत्री सेन को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि केशरी सेन पिछले 10-12 सालों से शराब पीकर उसके घर आता था और गाली गलौच कर प्रताडि़त करता था। घटना वाले दिन भी उसने हद कर दी थी। इसी कें चलते हमने उन्हें मारने की प्लानिंग कर हत्या कर दी। आरोपी रवि सेन की निशादेही पर घटना के वक्त पहने हुए कपड़े, जूते एवं घटना में प्रयुक्त हथौड़ा जप्त कर लिया गया है। दोनों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर बुन्देलधर द्विवेदी, उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, प्रधान आरक्षक शारदा त्रिपाठी, आरक्षक अनुज सेंगर, नीरज कौरव, नरेन्द्र परते रंजीत यादव, क्राइम ब्रांच के आरक्षक राजेश मिश्रा, मुकुल गौतम, आशुतोष बघेल की भूमिका सराहनीय रही।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jabalpur / Murder case : भाई ने उजाड़ा दीदी का सुहाग, हथौड़े से सिर फोड़ा, उंगलियां काटीं