scriptmppsc 2019 exam date : एमपीपीएससी के एग्जाम शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा | mppsc 2019 expected date Changed new Schedule will be released soon | Patrika News
जबलपुर

mppsc 2019 exam date : एमपीपीएससी के एग्जाम शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा

mppsc 2019 exam date : एमपीपीएससी के एग्जाम शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा

जबलपुरJul 01, 2019 / 07:21 pm

abhishek dixit

MPPSC,MPPSC State Service Prelims,mppsc.nic.in,MPPSC State Service Prelims admit,MPPSC latest news,MPPSC result

MPPSC,MPPSC State Service Prelims,mppsc.nic.in,MPPSC State Service Prelims admit,MPPSC latest news,MPPSC result

जबलपुर. एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सिर्फ एक ही बात का इंतजार है कि आखिर एग्जाम से जुड़ा हुए निर्देश कब जारी होगा। आयोग द्वारा काफी समय पहले शेड्यूल जारी किया गया था, जिसमें अप्रैल से प्री की परीक्षा शुरू होनी थी, वहीं जुलाई में आकर मेन एग्जाम होना था, लेकिन न ही किसी भी तरह की सूचना जारी नहीं होने के कारण कैडिडेंट्स सिर्फ इस बात से परेशान है कि उनकी तैयारियों को सही दिशा नहीं मिल पा रही है।

Read Also : NIT-IIT की जॉइंट काउंसलिंग शुरू, रिपोर्टिंग से पहले तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट

एमपीपीएसी में अटैम्प्ट करने की आयु की होगी समस्या
एमपीपीएसी में अटैम्प्ट करने की आयु सीमा को 35 वर्ष करने के कारण सबसे ज्यादा उन कैंडिडेट्स को इस बात का डर है, जो इस आयु सीमा को पूरा करने वाले हैं। ऐसे में ओवरएज होने के कारण उन्हें एग्जाम से वंछित रहना पड़ सकता है। इसके साथ अप्रैल की परीक्षा ही लेट होने के कारण दूसरी परीक्षाएं भी लेट शुरू होंगी।

Read ALso : MBBS में रजिस्ट्रेशन के लिए न करेे देर, ये हैं कुछ महत्वपूर्ण तिथियां

कुछ ऐसा था शेड्यूल
– अप्रैल में प्री की परीक्षा
– मई में प्री की परीक्षा के परिणाम
– जुलाई में मेन एग्जाम
– अक्टूबर में मेन एग्जाम के परिणाम
– नवम्बर में इंटरव्यू
– दिसम्बर में अंतिम चयन

Fact : अप्रैल से शुरू होना था परीक्षा शेड्यूल, जुलाई तक नहीं आई सूचना

एग्जाम शुरू नहीं हो पाने के कारण प्रिपरेशन में फोकस नहीं कर पा रहे हैं। शेड्यूल जारी होने के पहले जो प्रिपरेशन थी, वह अब डाइवर्ट हो रही है। इस टेंशन में कि एग्जाम कब होगा।
मनीषा ठाकुर

दिसम्बर में 35 एज पूरी हो जाएगी। अप्रैल के एग्जाम हुए नहीं इससे आगामी महीनों के एग्जाम लम्बे चल सकते हैं। कुछ कहा नहीं जा सकता कि एग्जाम देने मिलेगा या नहीं।
सतीश वाजपेयी

Hindi News / Jabalpur / mppsc 2019 exam date : एमपीपीएससी के एग्जाम शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो