bell-icon-header
जबलपुर

जानिए MP हाईकोर्ट के 28वें मुख्य न्यायाधीश के बारे में, जल्द शपथ लेंगे जस्टिस सुरेश कुमार कैत

MP High Court: जस्टिस सुरेश कुमार कैत कर चुके हैं सीएए से जुड़े मामलों की सुनवाई, राज्यपाल मंगूभाई पटेल जल्द दिलाएंगे शपथ, यहां जानें एमपी के 28वें मुख्य न्यायाधीश के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं…

जबलपुरSep 23, 2024 / 08:23 am

Sanjana Kumar

MP High Court New Chief Justice: जस्टिस सुरेश कुमार कैत मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं। कानून मंत्रालय ने पदस्थापना की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी। वे एमपी हाईकोर्ट के 28वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। जल्द ही राज्यपाल उन्हें शपथ दिलाएंगे।
जस्टिस कैत दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज रहे हैं और 17 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने उनके नाम की अनुशंसा की थी। हुई थी सराहना जस्टिस कैत अपने कॅरियर में कई अहम फैसलों के भागीदार रहे।
इनमें सबसे महत्वपूर्ण नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और उसको लेकर हुए विरोध प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई की। वहीं, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के मामले में सुनवाई करते हुए दिए गए फैसले के दृष्टिकोण की सराहना की गई।

मई से खाली है पद

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पद 24 मई से खाली है। जस्टिस रवि मलिमठ के अवकाश ग्रहण करने के बाद पहले जस्टिस शील नागू को और फिर जस्टिस संजीव सचदेवा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। अब जस्टिस कैत को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। हालांकि जुलाई में कॉलेजियम ने जस्टिस जीएस संधूवालिया को मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की थी। इसे संशोधित किया गया है।

ये भी पढ़ें: MP High Court: दिल्ली के जस्टिस सुरेश कुमार कैत MP के नए चीफ जस्टिस

दिल्ली से शुरू हुआ कानूनी सफर

मूलत: हरियाणा निवासी जस्टिस कैत का कानूनी सफर दिल्ली से शुरू हुआ। दिल्ली विवि से लॉ की डिग्री लेने के बाद 1989 में वकालत शुरू की थी। उन्होंने केंद्र के भारतीय रेलवे, यूपीएससी सहित कई के केस लड़े। 2008 में दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज नियुक्त किया गया और 2013 में स्थायी जज के तौर पर पदोन्नत किया गया।

ये भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर में विपक्ष पर गरजे सीएम मोहन यादव, ‘370 इनका कलंक, इस चुनाव में इन्हें माफ ना करें’

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / जानिए MP हाईकोर्ट के 28वें मुख्य न्यायाधीश के बारे में, जल्द शपथ लेंगे जस्टिस सुरेश कुमार कैत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.