scriptMBBS में रजिस्ट्रेशन के लिए न करेें देर, ये हैं कुछ महत्वपूर्ण तिथियां | mbbs registration date 2019 some important dates and notice | Patrika News
जबलपुर

MBBS में रजिस्ट्रेशन के लिए न करेें देर, ये हैं कुछ महत्वपूर्ण तिथियां

एमबीबीएस में रजिस्ट्रेशन के लिए न करेें देर, ये हैं कुछ महत्वपूर्ण तिथियां

जबलपुरJun 27, 2019 / 05:37 pm

abhishek dixit

AIIMS MBBS Admit Card 2019

NEET,MBBS,mbbs exam,NEET 2019

जबलपुर. नीट रिजल्ट में सफलता हासिल करने वाले स्टूडेंट्स के पास अब एमबीबीएस में दाखिला लेने का टार्गेट है। यह प्रक्रिया आज यानी 27 जून से शुरू हो गयी। रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद 28 जून से चॉइस फिलिंग की प्रोसेज भी स्टार्ट हो जाएगी। मेडिकल एजुकेशन संचालनालय द्वारा यह जारी किया गया है कि स्टेट लेवल पर 34 मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के लिए एडमिशन होंगे। इसमें एमबीबीएस के लिए 13 गवर्नमेंट और 7 प्राइवेट कॉलेज होंगे। रजिस्टे्रशन एमपी ऑनलाइन सेंटर में जाकर करवाया जा सकता है।

Read Also : बीफार्मा, बीएएलएलबी में रेकॉर्ड आवेदन, रादुविवि ने 5 दिन पहले ही प्रवेश प्रक्रिया रोकी

कुछ ऐसा है शेड्यूल
– 27 जून से रजिस्ट्रेशन
– 28 को गर्वनमेंट और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्टेट लिस्ट होगी जारी
– 28 जून से 1 जुलाई तक चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग
– 4 जुलाई को फस्र्ट राउंड की लिस्ट होगी जारी
– 5 से 12 जुलाई तक मिले हुए कॉलेजों में रिपोर्ट
– 21 जुलाई तक सीट अपग्रेडेशन का ऑप्शन
– 24 जुलाई को फस्र्ट राउंड के बाद खाली रहने वाली सीट्स का डिसप्ले
– 26 जुलाई तक दूसरे राउंड की चॉइस फिलिंग
– 30 जुलाई को सैकंड राउंड की लिस्ट जारी
– 31 जुलाई से 3 अगस्त तक मिले हुए कॉलेजोंं में रिपोर्टिंग
– 1 अगस्त को मॉकअप राउंड
– 5 अगस्त को रिवाइज्ड स्टेट मेरिट लिस्ट
– 5 से 7 अगस्त तक ऑनलाइन चॉइस फिलिंग

Read Also : वेटरनरी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. पीडी जुयाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

डिग्री कॉलेजों में यूजी के लिए आज जारी होगी पहली लिस्ट
वहीं प्रदेश भर में जारी डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन के बाद आज फस्र्ट लिस्ट जारी हो सकती है। फस्र्ट लिस्ट जारी होने का स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। लिस्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को कॉलेज लेवल काउंसलिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद एडमिशन मिल पाएगा। फस्र्ट लिस्ट अलॉटमेंट के बाद जुलाई में सैकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन स्टार्ट होंगे।

Hindi News / Jabalpur / MBBS में रजिस्ट्रेशन के लिए न करेें देर, ये हैं कुछ महत्वपूर्ण तिथियां

ट्रेंडिंग वीडियो