bell-icon-header
जबलपुर

लोकसभा चुनाव 2019: मप्र में तापमान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 44.2 डिग्री में 69 प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव 2019: मप्र में तापमान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 44.2 डिग्री में 69 प्रतिशत हुआ मतदान

जबलपुरApr 29, 2019 / 04:13 pm

abhishek dixit

Jabalpur lok sabha election 2019 madhya pradesh live update

जबलपुर. भीषण गर्मी और 44.2 डिग्री तापमान भी लोकतंत्र के त्योहार पर मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर सका। जबलपुर में रेकॉर्ड 69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। यह पिछली बार के मुकाबले 11 फीसदी अधिक रहा। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे एवं मध्यप्रदेश के पहले चरण में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से ही शहर के कई मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी। हालांकि, तेज धूप व गर्मी के चलते दोपहर में मतदान की रफ्तार कुछ धीमी जरूर हुई। शाम 4 बजे के बाद मतदान केन्द्रों में वोटरों की संख्या फिर से बढऩे लगी। कुछ मतदान केन्द्रों पर तो शाम 6 बजे के बाद भी कतारें लगी थीं। ऐसे केन्द्रों में प्रवेशद्वार बंद कर शेष मतदाताओं से मतदान कराया गया। जबलपुर संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर शाम 5 बजे तक करीब 64 फीसदी मतदान हुआ। यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व तीन बार से सांसद राकेश सिंह का मुकाबला कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा से है। यहां से कुल 22 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

11 से 1 बजे के बीच सर्वाधिक मतदान
सुबह 7 बजे से सभी केन्द्रों में मतदान शुरू हुआ। पहले दो घंटों में केवल 10 फीसदी ही वोट पड़े। 9 बजे के बाद मतदान का प्रतिशत बढऩे लगा। दोपहर 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 22 फीसदी पहुंच गया। 11 से एक बजे बीच मतदान काफी तेजी से हुआ और 1 बजे तक तकरीबन 44 फीसदी मतदान हो गया। अगले दो घंटों में मतदान की गति थम सी गई और महज 6 फीसदी वोटिंग हुई। इसके बाद 3 बजे से 5 बजे के बीच हुए मतदान से प्रतिशत बढ़कर 64 फीसदी पहुंच गया।

बरगी के निगरी में विवाद
बरगी के निगरी केन्द्र में विधायक संजय यादव व भाजपा एजेंट के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। आरोप है कि एजेंट भाजपा उम्मीदवार की फोटो युक्त पर्ची केन्द्र में ले लाया था। इस मामले में भाजपा एजेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिले के सिहोरा में एक मतदान केन्द्र पर 50 मिनट तक के लिए ईवीएम बंद हो गई। यहीं के एक अन्य मतदान केन्द्र पर वीवीपैट मशीन के बंद हो जाने से करीब 30 मिनट तक मतदान रुका रहा।

लोकसभा चुनाव 2019: लेटेस्ट अपडेट –
– सुबह 6:30बजे ही लंबी लाइन‌ लगी मतदाताओं की, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल त्रिमूर्ति नगर मे। करीब 200 लोग सुबह से ही पहुंच गये है।
– लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ‌मे परिजनों के साथ आई बच्ची धूप लगने से चक्कर खाकर गिरी। पर्ची मिलान के नाम पर लगा रहे समय।
– सिहोरा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 178 179 और 180 में मतदान का काम शुरू हो गया है धीरे-धीरे लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। अभी मतदान की गति धीमी है लाइन भी छोटी है।
– सिहोरा विधानसभा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हिंदी स्कूल के पोलिंग बूथ क्रमांक 166 में 22 मिनट से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी यहां एक भी वोट नहीं डाला गया है। यहां ईवीएम में गड़बड़ी के चलते हैं मतदान अभी शुरू नहीं हुआ है मतदाताओं की लंबी लाइन वोट डालने के लिए लगी हुई है। यहां आईबीएम को बदलने या सुधार करने के लिए अभी कोई नहीं पहुंचा है।
– ईवीएम में गड़बड़ी के बाद सुधार के लिए पहुंचा अमला अभी मतदान रुका हुआ है।
– शासकीय कन्या स्कूल में पोलिंग बूथ क्रमांक 178 में वीवीपैट मशीन में गड़बड़ी के चलते मतदान रुक गया है।
– पश्चिम विधानसभा में बब्बू के कार्यालय के सामने पार्टी का झंडा और मतदान पर्ची के लिए बैठे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा सामने कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बैठे थे उनको भी भगाया और सामग्री जप्त कर ली मौके पर सीएसपी गढ़ा आईपीएस अमित तोलानी और गढ़ा पुलिस शहीद की पार्टी के पहुंचने की सूचना।
– पाटन विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर गर्मियों में उसे देखा था जा रहा है लेकिन वोटिंग की शुरुआत बेहद धीमी गति से रही मतदान केंद्र 39 में सीईओ जिला पंचायत रजनी सिंह ने औचक निरीक्षण किया मतदान केंद्र में बिजली पानी सफाई आदि की व्यवस्थाओं कनेक्शन किया उन्होंने मतदान केंद्र के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश हमले को दिए।
– मेडिकल स्थित मतदान केंद्र जहां मरसिया झंडा चौक पुरवा मेडिकल डॉक्टर कॉलोनी क्षेत्र के लोग मकान के लिए पहुंचते हैं सुबह से मतदाताओं में अच्छा उत्साह देखने मिल रहा है और बड़ी संख्या में मतदाता अब तक मतदान कर चुके हैं जिनकी संख्या में मतदाता मतदान करके वापस लौट रहे हैं इतनी ही संख्या में मतदाताओं का आना भी जारी है सुबह के वक्त मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह मतदाताओं में देखने मिल रहा है और इसे अच्छा संकेत माना जा रहा है हर आयु वर्ग के मतदाता मतदान के लिए पहुंच रहे।
– जैसा कि निर्वाचन आयोग का निर्देश था कि मतदाताओं जिन में सीनियर सिटीजन और दिव्यांग शामिल है उन्हें कतार में खड़ा ना किया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात का मतदान करने पूरा ध्यान रख रहे हैं वतन केंद्र में।
– पहली बार वोट डालने पहुंचे अनुपा अवधिया और अंशिका सोनी ने कहा कि पोलिंग बूथ क्रमांक 182 शासकीय प्राथमिक शाला खितौला बाजार में निर्वाचन आयोग द्वारा बहुत अच्छे इंतजाम किए गए थे और पहली बार वोट डालकर उन्हें बहुत अच्छा लगा उनका कहना था कि वोट डालने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैंने देश के लिए कुछ किया है।
– जानसन उच्चतर कन्या विद्यालय रामपुर में बेटे यशोवर्धन के साथ वित्त मंत्री तरुण भनोट ने वोट डाला।

– साइंस कॉलेज महा कौशल कॉलेज विचार बूथ बनाए गए हैं लेकिन यहां पर सिर्फ 1 व्हीलचेयर है ऐसे में वृद्ध मतदाताओं इंतजार करना पड़ रहा है चेयर के लिए परेशानी हो रही है।

Hindi News / Jabalpur / लोकसभा चुनाव 2019: मप्र में तापमान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 44.2 डिग्री में 69 प्रतिशत हुआ मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.