जबलपुर

जबलपुर बन रहा सिनेमा सिटी, सेलिब्रेटीज मॉडल्स कर रहे शूटिंग

जबलपुर बन रहा सिनेमा सिटी, सेलिब्रेटीज मॉडल्स कर रहे शूटिंग
 

जबलपुरSep 03, 2022 / 12:02 pm

Lalit kostha

Jabalpur cinema city

जबलपुर। संस्कारधानी सिनेमा सिटी है। अभी से नहीं, बल्कि जिस देश में गंगा बहती है फिल्म के समय से। यहां मोहनजोदाड़ों की शूटिंग हुई है और फिल्म अशोक की भी। कोरोना काल के बाद अब एक बार फिर से शहर में फिल्म शूटिंग का दौर शुरू हो रहा है। ऐसे में शहर के मॉडल्स और यूथ के लिए मौके बढ़ चुके हैं। शहर में फैशन ट्रेंड बदल रहा है। फैशन रेवोल्यूशन के नए ट्रेंड भी नजर आ रहे हैं। फिल्मों की शूटिंग शहर में बढ़ रही है तो मॉडलिंग और फैशन शो के दौरान युवाओं को सिलेक्ट करने का ग्राफ भी बढ़ गया है। मॉडलिंग प्रोफेशन के लिए पोर्टफोलियो अहम है। ऐसे में दोबारा फिल्म शूटिंग शुरू होने के पहले मॉडल्स पोर्टफोलियो अपडेट करवा रहे हैं।

 

सिटी की टॉप लोकेशन
●नयागांव
●भेड़ाघाट
●लम्हेटाघाट
●डुमना
●बरगी
●कचनार

कैंडिड फोटोग्राफ्स फैशन वर्ल्ड की डिमांड
पोर्टफोलियो के लिए कैंडिड फोटोग्राफी का ट्रेंड है। फोटोग्राफर शविन जोगी कहते हैं कि फैशन फोटोग्राफी अब पूरी तरह से चेंज हो चुकी है। कोरोना के पहले तक जहां पोर्टफोलियो के लिए बड़ा सेट और स्टूडियो तैयार करना पड़ता था, वहीं अब ओपन एरिया में नेचुरल लाइट्स के बीच फोटोशूट होता है। इसके साथ ही पोज फोटोग्राफी की बजाय कैंडिड शॉट्स पोर्टफोलियो को अट्रैक्टिव बना रहे हैं।

 

bargi_dam_01_6976345_835x547-m.jpg

डायरेक्टर्स को लुभाता शहर
फिल्म शूटिंग के लिए कई बड़े डायरेक्टर्स को यह शहर लुभाता है। यहां आशुतोष गोवारिकर आ चुके हैं और प्रकाश झा भी लोकेशन देखने आए थे। भेड़ाघाट, पंचवटी, कचनार और अन्य कई ऐसी लोकेशन हैं, जहां बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। इन्हीं जगहों पर जाकर अब मॉडल्स फोटोशूट भी करवाना पसंद कर रहे हैं, ताकि पोर्टफोलियो बेस्ट बन सके।

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर बन रहा सिनेमा सिटी, सेलिब्रेटीज मॉडल्स कर रहे शूटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.