सिटी की टॉप लोकेशन
●नयागांव
●भेड़ाघाट
●लम्हेटाघाट
●डुमना
●बरगी
●कचनार
कैंडिड फोटोग्राफ्स फैशन वर्ल्ड की डिमांड
पोर्टफोलियो के लिए कैंडिड फोटोग्राफी का ट्रेंड है। फोटोग्राफर शविन जोगी कहते हैं कि फैशन फोटोग्राफी अब पूरी तरह से चेंज हो चुकी है। कोरोना के पहले तक जहां पोर्टफोलियो के लिए बड़ा सेट और स्टूडियो तैयार करना पड़ता था, वहीं अब ओपन एरिया में नेचुरल लाइट्स के बीच फोटोशूट होता है। इसके साथ ही पोज फोटोग्राफी की बजाय कैंडिड शॉट्स पोर्टफोलियो को अट्रैक्टिव बना रहे हैं।
डायरेक्टर्स को लुभाता शहर
फिल्म शूटिंग के लिए कई बड़े डायरेक्टर्स को यह शहर लुभाता है। यहां आशुतोष गोवारिकर आ चुके हैं और प्रकाश झा भी लोकेशन देखने आए थे। भेड़ाघाट, पंचवटी, कचनार और अन्य कई ऐसी लोकेशन हैं, जहां बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। इन्हीं जगहों पर जाकर अब मॉडल्स फोटोशूट भी करवाना पसंद कर रहे हैं, ताकि पोर्टफोलियो बेस्ट बन सके।