जबलपुर

भारत – पाकिस्तान टी-20 विश्व कप : कचहरी वाले बाबा की दरगाह पर मुस्लिम भाइयों ने की भारत की जीत की दुआ

शहर के कचहरी वाले बाबा की दरगाह पर मुस्लिम भाइयों द्वारा भारतीय टीम की जीत के लिए दुआ की गई है।

जबलपुरOct 23, 2022 / 05:03 pm

Faiz

भारत – पाकिस्तान टी-20 विश्व कप : कचहरी वाले बाबा की दरगाह पर मुस्लिम भाइयों ने की भारत की जीत की दुआ

जबलपुर. आइसीसी टी-20 विश्व कप क्रिकेट मैच में आज मेलबर्न मे भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हाई स्पीड मैच को लेकर जहां भारत और पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों की नजरें भी जमी हुई हैं। दुनियाभर में जहां लोग अपनी अपनी पसंदी की टीम के जीतने की कामना कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के जबलपुर में भारत की जीत के लिए दुआओं के हाथ तक उठ गए हैं। शहर में स्थित कचहरी वाले बाबा की दरगाह पर मुस्लिम भाइयों द्वारा भारतीय टीम की जीत के लिए दुआ की गई है। मुस्लिम भाइयों द्वारा दुआ में मांग गया है कि, भारतीय टीम आज पाकिस्तान को हराते हुए देशवासियों को दीपावली का तोहफा दे।

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच शुरु होते ही कचहरी वाले बाबा की दरगाह मे भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थक मुस्लिम भाइयों ने बाबा के दरबार में दुआ की हाजरी लगाई है। दुआ में मांग की गई है कि, आज के मैच मे भारत ना सिर्फ जीत हासिल करे, बल्कि पाकिस्तान को चारों खाने चित भी कर दे। कचहरी वाले बाबा के खादिम चंगेज़ खान के साथ मुस्लिम भाइयों ने दुआ ये विशेष दुआ की है। दुआ में भारतीय टीम के हर खिलाड़ी के अच्छे खेल प्रदर्शन की भी कामना की गई है।

 

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : मध्य प्रदेश के इन शहरों में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध, आदेश जारी


भारत ही जीतेगा आज का मैच- दरगाह के खादिम

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए देशभर के साथ साथ सूबे के जबलपुर में भी भारी उत्साह है। एक तो दीपावली पर्व उसमें भारत-पाकिस्तान का हाई स्पीड मैच के लिए लोंगों की नजरें सिर्फ टी.वी पर भारत की जीत की आस को लेकर टिकी हुई हैं। कचहरी वाले बाबा के खादिम चंगेज खान का कहना है कि, ‘बाबा साहब के यहां जो भी मुरादे मांगी जाती हैं, वो कभी खाली नहीं जातीं। हमें यकीन है कि, आज का मैच सिर्फ और सिर्फ भारत ही जीतेगा।’

 

चुनावी रंजिश के विवाद में महिला की मौत – See Video

Hindi News / Jabalpur / भारत – पाकिस्तान टी-20 विश्व कप : कचहरी वाले बाबा की दरगाह पर मुस्लिम भाइयों ने की भारत की जीत की दुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.