आज दौड़ेगी ट्रेन
जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना के साथ ही रेल विद्युतीकरण का काम भी तेजी से कराया जा रहा है। बुधवार को कछपुरा-शिकारा खण्ड के पूर्ण हो चुके काम का कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) पश्चिम क्षेत्र एके जैन ने निरीक्षण किया। जबलपुर स्टेशन से सुबह रवाना हुई उनकी स्पेशल गाड़ी 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ी। उनकी विशेष टे्रन पूर्वान्ह 11 बजे जबलपुर से रवाना हुई। 64 किमी खण्ड के निरीक्षण पर निकले सीआरएस ने जाते समय एक-एक स्टेशन पर रूककर विद्युतीकरण के कार्य का निरीक्षण किया।
READ MORE-
मप्र के निजी मेडिकल कॉलेजों का बड़ा खुलासा, निष्कासित छात्रों को पढ़ाकर वसूल रहे फीस
लोन लेने वालों के लिए बुरी खबर, 17 लाख के लोन में वसूला जा रहा 48 लाख का ब्याज
चेतावनी: 40 डिग्री पहुंचा पारा, इस बार पड़ेगी इतनी भयंकर गर्मी
उन्होंने विशेष मीटर से इलेक्ट्रिक तारों में आ रहे करंट की भी जांच की। वापसी में उन्होंने कई सेक्शन में 120 की रफ्तार से टे्रन चलवाई। सीआरएस ने अफसरों को कई खामियां दूर करने के निर्देश दिए हैं। रेलवे बिनैकी तक का काम पूरा कराने में जुटा है, ताकि गढ़ा से बिनैकी तक इलेक्ट्रिक इंजन वाली गुड्स टे्रनों से झाबुआ पावर प्लांट के लिए कोयले की ढुलाई शुरू की जा सके।
समनापुर तक यात्री टे्रनें 1 से
बालाघाट से समनापुर तक रेल लाइन बिछाने के बाद उसका सीआरएस ट्रायल भी हो चुका है। एक अप्रैल से इस सेक्शन में यात्री टे्रनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। एक अप्रैल को रेल राज्यमंत्री मनोज सिंहा बालाघाट से हरीझण्डी दिखाकर समनापुर के लिए यात्री टे्रन रवाना करेंगे।