School Holiday : छुट्टी घोषित, 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल जस्टिस संजीव सचदेवा और विनय सराफ की युगलपीठ ने प्रक्रिया में गड़बड़ी पकड़ने के बाद इसे निरस्त कर नए सिरे से रैंकिंग सूची बनाने का आदेश(MP High Court decision) दिया। इसके परिपालन में बोर्ड को नए सिरे से काउंसलिंग करानी होगी।
कोर्ट ने पकड़ी मेरिट में गड़बड़ी
सेवारत डॉक्टर अभ्यर्थियों की राज्य रैंकिंग की सामान्यीकरण प्रक्रिया के खिलाफ याचिका में कोर्ट ने पाया कि निकाय की विधि, अभ्यर्थी की वास्तविक नहीं बल्कि तुलनात्मक योग्यता दर्शाती है। सवाल उठाया कि कैसे एक अभ्यर्थी को ऑल इंडिया रैंक में उच्च होने के बाद राज्य सूची में कम अंक मिले? युगलपीठ ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन मेडिकल साइंस को राज्य की मेरिट सूची को रद्द कर नए सिरे से बनाने का आदेश दिया है।