जबलपुर

#fire दवा बाजार में आग, तीन दुकानें खाक, बुझाने में दो घंटे लगे- देखें वीडियो

#fire दवा बाजार में आग, तीन दुकानें खाक, बुझाने में दो घंटे लगे- देखें वीडियो
 

जबलपुरMay 16, 2023 / 12:20 pm

Lalit kostha

#firevideo

जबलपुर. मॉडल रोड पर ब्लूम चौक के पास स्थित दवा बाजार की पहली मंजिल पर तीन थोक दवा दुकानों में सोमवार सुबह 11 बजे आग लग गई। सूचना पर नगर निगम का दमकल अमला मौके पर पहुंचा, तब तक हर तरफ धुआं फैल गया था। निगम के फायर फाइटर दुकानों के कांच तोड़कर अंदर पहुंचे। दवा दुकान के कर्मचारी अंकित कुमार का रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

https://www.dailymotion.com/embed/video/https://www.dailymotion.com/video/x8kz3tb

दमकल अमले ने कांच तोड़कर निकाला धुआं, हादसे का कारण स्पष्ट नहीं

छह दमकल वाहनों से पानी की बौछार कर दोपहर 2.30 बजे आग पर काबू पाया। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मॉडल रोड पर यातायात का जबर्दस्त दबाव था। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा थे। पुलिस ने दवा मार्केट छोर पर वाहनों की आवाजाही बंद कर यातायात को डिवाइडर के दूसरी ओर से डायवर्ट किया।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/https://www.dailymotion.com/video/x8kz3ta

कांच तोड़कर निकाला धुआं
दु कानों में धुआं भरने से फायर फाइटरों ने तीन दुकानों के सामने लगे कांच को तोड़ा तब धुएं की निकासी हो सकी। विकास अग्रवाल की दवा दुकान, टीसी मेडिकल व गौरव जैसवानी की दवा दुकान में रखी दवाइयां, फर्नीचर, कम्प्यूटर, स्टेशनरी जल गई।

Hindi News / Jabalpur / #fire दवा बाजार में आग, तीन दुकानें खाक, बुझाने में दो घंटे लगे- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.