bell-icon-header
जबलपुर

ब्रेकिंग न्यूज : प्रेमिका के भाई पिता के टूकड़े करने वाला प्रेमी दो महीने बाद गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज : प्रेमिका के भाई पिता के टूकड़े करने वाला प्रेमी दो महीने बाद गिरफ्तार

जबलपुरMay 31, 2024 / 12:58 pm

Lalit kostha

double murder mystery

जबलपुर. रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी मुकुल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर नाबालिग प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पिता और भाई की हत्या कर टुकड़े कर फ्रिज में बंद करने का आरोप है। जानकारी के अनुसार मृतक की बेटी के बॉयफ्रेंड मुकुल सिंह ने खुद ही सरेंडर किया है। उसने हरिद्वार से जबलपुर आकर पुलिस थाने में सरेंडर किया है। किसी को उसकी भनक न लगे इसके लिए वह मुंह पर कपड़ा बांधकर सिविल लाइन्स थाने पहुंचा था। बताते चलें कि दो दिन पहले हरिद्वार से मृतक की नाबालिग बेटी की गिरफ्तारी के दौरान वह चकमा देकर भागा था।
सूत्रों के मुताबिक मुकुल ने थाने में खुद ही कुबूल किया है कि वह दोहरी हत्या का मुख्य अपराधी है। मुकुल को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ के लिए अज्ञात जगह पर ले गई है। उल्लेखनीय है कि 15 मार्च को रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी स्थित घर में रेलकर्मी राजकुमार विश्वकर्मा और उसके मासूम बेटे तनिष्क की हत्या हुई थी। जिसे जेल से जमानत पर छूटे मुकल ने अंजाम दिया था। मिलेनियम कॉलोनी में ही रहने वाले 21 वर्षीय मुकुल के मृतक की नाबालिग़ बेटी से प्रेम सम्बंध थे। जो कि रेलकर्मी पिता को मंजूर नहीं थे। इसी बात को लेकर उनकी हत्या की गई।
हत्या के बाद मुकुल मृतक की बेटी को साथ लेकर फरार हुआ था। बार बार लोकेशन बदलते हुए पुलिस को चकमा दे रहा था।
नाबालिक के इटारसी जाने के बाद दोनों मौज एप में बात करते थे। उन्होंने सितंबर से पिता और भाई की हत्या की प्लानिंग शुरू कर दी थी। दोनों के शवो को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटने की तैयारी भी कर रखी थी, लेकिन उसमें वे सफल नहीं हो पाए।
किसी को शक न हो इसलिए मुकुल ने नाबालिग प्रेमिका से उसने परिजनों को मैसेज कर हत्या की जानकारी दी थी। इसके बाद दोनों बिना टिकट अमृतसर से हरिद्वार पहुंचे थे। इसी तरह बिना टिकट मुकुल हरिद्वार से जबलपुर पहुंचा है। फरारी के दौरान दोनों बेंगलुरु में दोस्त के यहां रुके थे। हत्या के बाद राजकुमार के अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे पलटाए थे। पुलिस कोर्ट से कोर्ट से अपील करेगी कि नाबालिक का भी आरोपी की तरह ट्रायल किया जाए, ताकि मामला साफ हो सके।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / ब्रेकिंग न्यूज : प्रेमिका के भाई पिता के टूकड़े करने वाला प्रेमी दो महीने बाद गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.