scriptपाकिस्तान से आ रहे कॉल, दे दी चुनौती…’पकड़ सको तो पकड़ लो’ | Cyber ​​Crime:Calls are coming from Pakistan to digitally arrest the principal | Patrika News
जबलपुर

पाकिस्तान से आ रहे कॉल, दे दी चुनौती…’पकड़ सको तो पकड़ लो’

Cyber ​​Crime: भोपाल पुलिस की टीम दोनों राज्यों में जांच के लिए जाएगी। पुलिस की मानें तो साइबर ठग पाकिस्तान, कंबोडिया से भी कॉल कर रहे हैं।

जबलपुरDec 01, 2024 / 03:51 pm

Astha Awasthi

Cyber ​​Crime

Cyber ​​Crime

Cyber ​​Crime: मध्यप्रदेश के लोगों की मेहनत की कमाई लूटने वाले साइबर ठगों के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। शुक्रवार को भोपाल में डॉक्टर दंपती और जबलपुर में सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य को डिजिटल अरेस्ट करने वालों ने जो फोन किए, वह पाकिस्तान के प्रॉक्सी सर्वर से किए गए।
डॉ. रागिनी मिश्रा के को डिजिटल अरेस्ट कर लूटे 10.50 लाख रुपए आरोपियों ने महाराष्ट्र और केरल के जिलों से निकाल लिए। भोपाल पुलिस की टीम दोनों राज्यों में जांच के लिए जाएगी। पुलिस की मानें तो साइबर ठग पाकिस्तान, कंबोडिया से भी कॉल कर रहे हैं। वे पुलिस को सीधी चुनौती दे रहे हैं कि पकड़ सको तो पकड़ लो। इंदौर, भोपाल में ठगों के कुछ गुर्गों की गिरफ्तारी हुई है, पर सरगना व कॉलर हत्थे नहीं चढ़ सके।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम


पुलिस तकनीक से ठग का फोटो लाई

भोपाल में डेढ़ माह पहले बुजुर्ग महिला को ठगों ने सस्ते में सोना बेचने का झांसा देकर एक लाख रुपए ऐंठे। पहले सस्ता सोना देने की बात की। महिला राजी हो गई तो कस्टम अफसर के नाम से फोन कर डराया और महिला ने एक लाख रुपए ठग लिए।
महिला ने साइबर सेल में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी से फोन पर बात की। बातों में उलझाया। एक लिंक भी भेजी। जैसे ही ठग ने क्लिक किया, पाकिस्तान में बैठे ठग की तस्वीर पुलिस को मिल गई। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

प्रदेश में ऐसे मामलों में पाक कनेक्शन

-12 नवंबर को टेलीकॉम इंजीनियर प्रमोद कुमार को डिजिटल अरेस्ट करने वाले ने भी कंबोडिया से कॉल किया था। मामले में उत्तरप्रदेश से एक आरोपी गिरफ्तार हुआ, पर सरगना हत्थे नहीं चढ़ा।
-29 नवंबर को जबलपुर में सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य को पाकिस्तान (+91) से कॉल कर डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया गया।

-7 सितंबर को च्कौन बनेगा करोड़पतिज् में भाग लेने के ऑफर देकर धोखाधड़ी व अश्लील वीडियो कॉल से ब्लैकमेल की शिकायत आई। ये कॉल भी पाकिस्तान से किए गए।

Hindi News / Jabalpur / पाकिस्तान से आ रहे कॉल, दे दी चुनौती…’पकड़ सको तो पकड़ लो’

ट्रेंडिंग वीडियो