scriptcrime capital City : इस शहर में हर चौथे दिन हत्या, दूसरे दिन हत्या का प्रयास और चोरी, बन गया अपराधधानी | crime capital City: jabalpur become a crime capital, theft and more crimes | Patrika News
जबलपुर

crime capital City : इस शहर में हर चौथे दिन हत्या, दूसरे दिन हत्या का प्रयास और चोरी, बन गया अपराधधानी

शहर में औसत हर चौथे दिन हत्या की वारदात हुई, तो दूसरे दिन हत्या का दुस्साहस हुआ। साल में प्रतिदिन औसतन दो वाहन चोरी हुए।

जबलपुरDec 31, 2024 / 01:10 pm

Lalit kostha

crime capital City

crime capital City

crime capital City : बीत रहा वर्ष-2024 सनसनीखेज वारदातों से सना रहा। शहर में औसत हर चौथे दिन हत्या की वारदात हुई, तो दूसरे दिन हत्या का दुस्साहस हुआ। साल में प्रतिदिन औसतन दो वाहन चोरी हुए। वहीं, पुलिस ने साल के आखिरी दो माह में 12 आदतन अपराधियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की। 140 से अधिक को जिलाबदर किया।

crime capital City : हिट एंड रन केस

पांच नवंबर की रात दरहाई निवासी सौरभ अग्रवाल पत्नी सुरभि और तीन वर्षीय बेटे प्रणीत उर्फ यश के साथ जा रहे थे। उखरी चौराहे पर रेलवे अफसर की एसयूवी ने उनकी मोपेड को टक्कर मारी, जिस कारण प्रवीण की मौत हो गई।
crime capital City वर्ष-2024 सनसनीखेज वारदातों से सना रहा। शहर में औसत हर चौथे दिन हत्या की वारदात हुई, तो दूसरे दिन हत्या का दुस्साहस हुआ।
crime capital City

crime capital City : कबाड़खाने में विस्फोट

हिस्ट्रीशीटर गुंडे शमीम कबाड़ी के कारखाने में 25 अप्रेल को विस्फोट हुआ था। इसकी गूंज पांच से छह किमी तक के इलाके में सुनाई दी थी। घटना में दो श्रमिकों की मौत हो गई थी।

crime capital City : हत्या कर लाश जलाई

सात दिसंबर की रात नया मोहल्ला निवासी पान दुकान संचालक विकास पटेल उर्फ विक्की (35) की नवभारत की प्रिंटिंग प्रेस की इमारत में सुरक्षाकर्मी हेमराज सरिया और ज्ञान सिंह ठाकुर ने हत्या कर लाश जला दी।

Hindi News / Jabalpur / crime capital City : इस शहर में हर चौथे दिन हत्या, दूसरे दिन हत्या का प्रयास और चोरी, बन गया अपराधधानी

ट्रेंडिंग वीडियो