नागपुर में होना था ऑपरेशन, जांच में निकला पॉजिटिव
होली से पहले शहर में कोरोना की दस्तक
प्रोटोकॉल के तहत हुई जांच
नियमानुसार किसी भी मरीज को इलाज कराने या अन्य किसी ऑपरेशन आदि कराने से पहले कोरोना की जांच करवानी आवश्यक होती है। इसी के तहत उनकी जांच कराई गई। निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कोरोना की जांच निजी लैब में जांच कराई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले सात जनवरी को कोरोना का अंतिम पॉजिटिव मिला था।
सतर्कता जरूरी
मेडिकल अस्पताल के पल्मोनरी मेडिसिन एक्सीलेंस स्कूल के विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना को लेकर डरने की नहीं, सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उनका कहना है की गम्भीर बीमारियों से पीडि़त और बुजुर्ग अनिवार्य रूप से मॉस्क लगाएं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। सर्दी, जुकाम, बुखार से पीडि़त लोगों से दूरी बनाकर रखें।