जबलपुर

कोरोना: चांदनी चौक में पांच और नए पॉजिटिव मरीज

जिले में 83 हुई संख्या

जबलपुरApr 29, 2020 / 07:44 pm

Manish garg

वैज्ञानिकों ने कृषकों के लिए जारी की सलाह

जबलपुर .
जबलपुर में कोरोना के पांच और नए मरीज बुधवार को मिले हैं। जिले के सुखसागर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आइसोलेटेड इन मरीजों के नमूने जांच के लिए सोमवार को भेजे गए थे। नए मरीजों की संख्या बढऩे के बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 83 हो गई है।
जानकारी के अनुसार जबलपुर में बुधवार को पॉजिटिव मिले पांचों लोग सुख सागर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती थे। इनके नमूने 26 अप्रैल को जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट आने तक करीब तीन दिन पांचों लोग आइसोलेशन सेंटर में रहे। इनके सम्पर्क में अब सेंटर में भर्ती करीब 70 संदिग्धों के आने की सम्भावना है। बार-बार ऐसे संदिग्ध जो किसी संक्रमित के सीधे सम्पर्क में आए हैं, उनके नमूने की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही विक्टोरिया से सुख सागर अस्पताल भेज दिए जाने से वहां भर्ती अन्य संदिग्धों की परेशानी बढ़ रही है।
चांदनी चौक कनेक्शन से 2८ लोग संक्रमित
शहर में कोरोना संक्रमण से एकमात्र मरीज की मौत 20 मार्च को हुई थी। महिला की मौत और अंत्येष्टी के बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इस मामले में रिपोर्ट का इंतजार किए बिना ही शव परिजन को सौंप दिया गया था। अब हनुमानताल के चांदनी चौक कंटेंनमेंट जोन से लगातार पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। 22 अप्रैल को मृत महिला के दो परिजन संक्रमित मिले थे। इसी चेन से 25 अप्रैल को 14 पॉजिटिव केस एक साथ आए थे। फिर 26 अप्रैल को चार, 28 अप्रैल को दो और 29 अप्रैल को पांच केस मिले। इससे क्षेत्र में अभी तक कुल 28 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Hindi News / Jabalpur / कोरोना: चांदनी चौक में पांच और नए पॉजिटिव मरीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.