bell-icon-header
जबलपुर

जीता भाई का प्यार : भाई की जान बचाने पत्नी के खिलाफ हुआ खड़ा, आखिर में जीता – रुला देगी ये कहानी

जीता भाई का प्यार : भाई की जान बचाने पत्नी के खिलाफ हुआ खड़ा, आखिर में जीता – रुला देगी ये कहानी
 

जबलपुरFeb 07, 2024 / 11:14 am

Lalit kostha

brothers love

जबलपुर. सम्पत्ति विवाद में भाई से भाई के बीच झगड़े के किस्से तो आम हैं। लेकिन, एक भाई दूसरे की जान बचाने के लिए किसी और से नहीं बल्कि अपनी पत्नी से ही भिड़ गया। समझाने के सभी जतन जब नाकाम रहे तो उसने बड़े भाई को लिवर डिशू डोनेट करने के लिए भाभी के जरिए पत्नी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करवाया। पत्नी फिर भी तैयार नहीं हुई। अंतत: दलीलों और तर्कों के आगे भाई से भाई का प्यार जीत गया। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस राजमोहन सिंह की एकलपीठ ने अनुवांशिक आधार पर लिवर टिशू डोनेट करने की अनुमति प्रदान कर दी।

पत्नी लिवर टिशू डोनेशन के थी खिलाफ, हाईकोर्ट ने अनुवांशिक आधार पर दी अनुमति

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8s0xg2

भावुक कर देने वाली यह कहानी भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी निवासी अग्रवाल परिवार की है। बड़े भाई का लिवर खराब हो जाने पर मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने लिवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी। काफी प्रयासों के बाद भी जब लिवर टिशू नहीं मिला तो छोटे भाई ने जांच कराई। मैच हो जाने पर वह लिवर टिशू डोनेट करने तैयार हो गया। लेकिन छोटे भाई की पत्नी ने प्रशासन से लेकर अस्पताल प्रबंधन के सामने अपनी असहमति जताई और पति को किसी भी कीमत पर लिवर टिशू डोनेट नहीं करने देने की बात कही। इसी बीच अस्पताल में भर्ती बड़े भाई की हालत बिगड़ने लगी तो छोटा भाई तड़प उठा। उसने भाभी के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पत्नी की आपत्तियों को दरकिनार कर भाई की जान बचाने के लिए लिवर टिशू डोनेट करने की अनुमति देने की प्रार्थना की।

 

कल होगा ट्रांसप्लांट

हाई कोर्ट के इस आदेश से छोटे भाई की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। हाई कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद लिवर टिशू डोनेट करे का रास्ता साफ हो गया है और 8 फरवरी को ट्रांसप्लांट होने की उम्मीद है।

Hindi News / Jabalpur / जीता भाई का प्यार : भाई की जान बचाने पत्नी के खिलाफ हुआ खड़ा, आखिर में जीता – रुला देगी ये कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.